सीहोर: जिला जेल में महिला कैदियों से बंधवाई न्यायाधीशों ने राखी

सीहोर। रक्षाबंधन के अवसर पर जिला जेल में कैदियों के बीच में न्यायाधीशों ने पहुंचकर पर्व मनाया। इस दौरान न्यायाधीशों ने महिला कैदियों से राखी बंधवाई तो वहीं पुरूष कैदियों को राखी बांधने के लिए उनकी बहनें पहुंची।
प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अमिताभ मिश्र के निर्देश पर विशेष न्यायाधीश सुरेश सिंह एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मुकेश कुमार दांगी ने जिला जेल सीहोर में बंदियों के साथ रक्षाबंधन मनाया। इस अवसर पर महिला बंदियों, महिला पैरालीगल वालेंटियर्स, महिला अधिवक्ताओं, लीगल एड डिफेंस काउंसिल्स एवं गायत्री परिवार के सदस्यों द्वारा बंदी भाइयों को राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया। साथ ही बंदियों के लिए सांस्कृतिक एवं विधिक जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। सुरेश सिंह एवं मुकेश कुमार दांगी द्वारा महिला बंदियों से भी राखी बंधवाई गई। न्यायाधीशों की उपस्थिति में जेल में आकर अपने भाइयों को बहनों ने राखी बांधी। इस अवसर पर जेल अधीक्षक ज्योति तिवारी उपस्थित थी। साथ ही रक्षाबंधन अवसर पर भाई-बहन के प्रेम संबंधी गानें संगीत पार्टी के कलाकारों ने सुनाए। विशेष न्यायाधीश सुरेश सिंह द्वारा व्यक्त किया गया कि कार्यक्रम का उद्देश्य बंदियों को घर जैसा वातावरण का अनुभव करवाना है और वह मुख्य धारा में लौट सकें। श्री सिंह ने यह भी कहा कि बंदियों के अधिकारों की रक्षा करना न्यायाधीश का कर्तव्य है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुकेश कुमार दांगी ने बताया कि जेल में यह त्यौहार मनाने का उद्देश्य यह है कि उन बंदियों की कलाई भी इस पावन पर्व पर सुनी न रहे, जिनकी बहनें जेल में आकर राखी बांधने में असमर्थ है अथवा नहीं आ पाई हैं।

Exit mobile version