सीहोर : नाबालिग अपहर्ता को जबलपुर से बरामद परिजनों को सौंपा

सीहोर। सीहोर जिले में चल आॅपरेशन मुस्कान के तहत अब पार्वती थाना पुलिस टीम ने नाबालिक अपहर्ता को जबलपुर से बरामद कर परिजनों को सौंपा है।
जानकारी के अुनसार 22 फरवरी 2023 को ग्राम मुंडला निवासी फरियादी द्वारा रिपोर्ट कराई गई थी कि उसकी नाबालिग भांजी को कोई अज्ञात आरोपी बहला फुसलाकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना पार्वती में अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई। इस दौरान पुलिस द्वारा इस मामले में अपहर्ता एवं अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी सहयोग प्राप्त कर संदेही को जबलपुर बस स्टैंड से पकड़ा गया। इस दौरान उसके पास नाबालिक को भी बरामद किया गया। पुलिस द्वारा पकड़ा गया आरोपी राहुल परमार पिता अर्जुन परमार निवासी बगडावदा तह आष्टा जिला सीहोर का है। इस मामले में थाना प्रभारी पार्वती विक्रम आदर्श, उनि बाबुलाल परमार, सउनि सुरेखा पंवार, रामबाबू, अनिल, सोमपाल, गोविन्द, राजकुमार, राहुल, अरुण रंजना, रितु, राजेन्द्र, मानसिंह का सराहनीय योगदान रहा।