Sehore News : भाजपा नेता गौरव सन्नी महाजन की बगावत

नगरीय निकाय चुनाव के लिए पैनल द्वारा वार्डों में की उम्मीदवारों की घोषणा, अब मुकाबला बनेगा रौचक

सीहोर। नगर के दिग्गज एवं पुराने भाजपा नेता गौरव सन्नी महाजन ने बगावत करके अपनी अलग पैनल बनाई और अब उस पैनल द्वारा नगर के विभिन्न वार्डों में अपने उम्मीदवार भी उतार दिए गए हैं। इससे अब भाजपा, कांग्रेस, निर्दलीय के साथ सन्नी महाजन पैनल के बीच में रौचक मुकाबला भी होगा। नगर पालिका परिषद सीहोर के चुनाव में गौरव सन्नी महाजन पैनल द्वारा विभिन्न वार्डो में उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। पैनल के प्रमुख लोकेश सोनी द्वारा जारी की गई सूची में वार्ड नंबर 1 से सुषमा पत्नी पवन मांझी चुनाव चिन्ह केक, वार्ड 3 से गुलाब मालवीय चुनाव चिन्ह ढाल तलवार, वार्ड 8 से आशा पत्नी धर्मेन्द्र पाटीदार चुनाव चिन्ह केक, वार्ड 10 से अनूप मिश्रा (अन्नू) चुनाव चिन्ह ढाल तलवार, वार्ड 11 से सतेन्द्र मंगरोलिया चुनाव चिन्ह ढाल तलवार वार्ड 14 से मूलचंद छाया चुनाव चिन्ह बरगद का पेड़, वार्ड 17 से काजल पत्नी रितेश चुनाव चिन्ह केक, वार्ड 22 से ममता पत्नी दिनेश गौर चुनाव चिन्ह सेव फल, वार्ड 24 से राहुल आ. विजय कुशवाह चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन, वार्ड 25 से अर्जुन कुशवाह चुनाव चिन्ह ढाल तलवार, वार्ड 29 से प्रियंका मिश्रा चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन, वार्ड 30 गुफरान (टिम्मू) चुनाव चिन्ह गाजर, वार्ड 35 से धनकुँवर पत्नी अशोक भारती चुनाव चिन्ह बाल्टी आदि प्रत्याशियों की घोषणा की है।

Exit mobile version