Sehore News : हर्षोल्लास से मनाए जाएंगे सभी त्यौहार, व्यवस्था को बेहतर बनाने सदस्यों ने दिए महत्पूर्ण सुझाव

सीहोर। आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए तथा त्यौहारो को हर्षोल्लास एवं शांतिपूर्ण मनाने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कन्ट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी सभी पर्वों पर सीहोर नगर तथा जिले में आयोजित होने वाले विभिन्न धार्मिक समारोह के दौरान व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में अरिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग तथा संयुक्त कलेक्टर सतीश राय ने सभी पर्वों पर आयोजनों के दौरान सफाई, विद्युत, पेयजल आदि व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। चल समारोह और कार्यक्रमों के अनुरूप यातायात व्यवस्था के लिए संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि 18 फरवरी को महाशिवरात्री, 7 मार्च को होलिका दहन, 8 मार्च को होली उत्सव, 12 मार्च को रंगपंचमी, 22 मार्च को गुड़ी पड़वा, नवरात्रारभ, 23 मार्च को चेतीचांद, 30 मार्च को श्रीराम नवमी, 4 मार्च को महावीर जयंती, 7 अप्रैल को गुड फ्रायडे, 14 अप्रैल को बैशाखी एवं डॉ.अम्बेडकर जयंती, 22 अप्रैल को परशुराम जयंती, ईद-उल-फितर, 05 मई को बुद्व पूर्णिमा, 29 जून को ईदज्जूहा त्यौहारों को शांति सदभाव पूर्वक्र मनाए जाएंगे। बैठक में एसडीएम अमन मिश्रा, सीएसपी निरंजन सिंह राजपूत सहित अनेक अधिकारी तथा शांति समिति के अनेक सदस्य उपस्थित थे।

Exit mobile version