Sehore News : वाहनों की अंधी रफ्तार ले रही पशुओं की जान

हर पंचायत में बननी है गौशाला, लेकिन लेटलतीफी के कारण नहीं मिल रहा पशुओें को आसरा

सीहोर-रेहटी। तेज रफ्तार दौड़ते सरपट वाहन गौवंश की जान के दुश्मन बने हुए हैं। हर दिन कई पशु वाहनों की तेज रफ्तार के शिकार होकर अपनी जान गवां रहे हैं। दरअसल सड़कोें पर रहने वाले आवारा पशुओं के लिए प्रदेशभर सहित सीहोेर जिले एवं रेहटी तहसील की सभी पंचायतोें में गौशालाओें का निर्माण होना है। कई पंचायतोें में इसका काम भी शुरू हो गया है, लेकिन तीन साल बाद भी ये गौशालाएं अब तक तैयार नहीं हो पाई हैैं। इसके कारण पशुओं को सड़कों पर रहने कोे मजबूर होना पड़ रहा है। गत रात भी जहां रेहटी में एक तेज रफ्तार वाहन ने एक गाय की बछिया को रौैंद दिया तोे वहीं तहसील के चकल्दी में भी एक गाय डंपर का शिकार हो गई। घटना के बाद रेहटी में विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल केे कार्यकर्ताओं ने रोड जाम कर दिया तो वहीं चकल्दी में भी लोग सड़कों पर एकत्रित हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मामले को संभाला। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए धारा 429, 279 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुुरू की है।
सड़कोें पर रहने वालेे आवारा पशुओं केे लिए पंचायतोें में गौशालाओें का निर्माण होना है, लेकिन बजट के अभाव एवं लेटलतीफी के कारण काम अटका हुआ पड़ा है। इसके कारण मजबूरी में पशुओें कोे रात सड़कों पर ही बितानी पड़ती है। ये स्थिति लगभग संपूर्ण सीहोर जिले की है। रेहटी तहसील में सबसेे ज्यादा देखने को मिल रही है। घटनाएं भी सबसेे ज्यादा रेहटी तहसील में ही सामनेे आ रही हैं। पिछले दो दिनों में यहां पर दोे घटनाएं सामनेे आईं हैैं, जिसमें अलग-अलग दो पशुओें की जान वाहनों की तेेज रफ्तार ने ले ली है।
हंगामा किया, सड़क जाम कर दी-
रेहटी मेें गत रात्रि तेज रफ्तार वाहन ने एक बछिया को कुचल दिया। इसके कारण उसकी मौत होे गई। जब घटना का पता विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल केे कार्यकर्ताओें को लगा तोे उन्होंने हंगामा मचातेे हुए सड़क जाम कर दी। इसकेे बाद मौैके पर पहुंची पुलिस नेे स्थिति संभालते हुए जाम खुलवाया एवं अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया। इसी तरह चकल्दी में भी एक गाय की मौत हो गई। सूचना मिलतेे ही एसआई राजू मकोड़ टीम के साथ मौैके पर पहुंचेे एवं घटना की जानकारी प्राप्त की।
पंचायतों मेें नहीं होे रहे काम-
प्रदेश में 2018 केे विधानसभा चुनाव के दौरान तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने सभी ग्राम पंचायतोें में गौशाला बनानेे का वादा अपने वचन पत्र में दिया था। सरकार में आनेे के बाद कांग्रेस ने ताबड़तोेड़ तरीके से कई जगह काम शुरू करवाए तो वहीं कई गौशालाओें का उद्घाटन भी कर दिया। हालांकि इनमेें से कई गौशालाएं ऐसी थीं, जो पहले से संचालित होे रही थी या निजी लोगोें की थी। वर्तमान में इन गौशालाओें का कार्य अटका पड़ा हुआ हैै, जिसके चलतेे पशुओें केे रहने के लिए जगह ही नहीं है। पशुओें कोे सड़कोें पर रहना पड़ रहा है।
इनका कहना है-
तेज रफ्तार वाहनों द्वारा लगातार पशुओें को कुचला जा रहा है। इस संबंध में हमने प्रशासन को भी ज्ञापन सौंपा है। प्रशासन से मांग की है कि पशुओं के रहने के लिए पंचायतोें में बनने वाली गौैशालाओें का निर्माण शीघ्र कराया जाए, साथ ही गौपालकों से भी अपील कर रहे हैैं कि वेे अपनेे पशुओं कोे आवारा नहीं छोड़ें। अपने पशुओें को घरोें में ही रखें, ताकि वे सुरक्षित रह सकें।
– दिलीप सिंह तोेमर, जिलाध्यक्ष, विहिप-बजरंग दल, जिला सीहोर

Exit mobile version