सीहोर की खबरेें एक नजर में…

सीहोर। आष्टा तहसील के ग्राम ढाकनी में दुग्ध सहकारी समिति द्वारा पशुधन पाठशाला तथा दुग्ध सहकारी समिति का बोनस एवं लाभांश वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर ने हितग्राहियों को बोनस एवं लाभांश पत्रक वितरित किए। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री इंजीनियर ने कहा कि सभी दुग्ध उत्पादकों को पशुधन पाठशाला के माध्यम से कम लागत पर अधिक दुग्ध उत्पादन के संबंध में समस्त जानकारियां उपलब्ध कराई जा रही है। इसका लाभ उन्हें जरूर मिलेगा। पशुधन-पाठशाला कार्यक्रम में कलेक्टर श्री ठाकुर ने कहा कि दुग्ध उत्पादकों के हितों के संरक्षण के लिए सहकारी संस्थाएं है तथा हमेशा यही प्रयास रहता है कि दुग्ध उत्पादकों को अधिक से अधिक लाभ मिले। पशुधन-पाठशाला कार्यक्रम का समिति सदस्यों को कम लागत पर अधिक दुग्ध उत्पादन करना, दुग्ध सहकारिता के महत्व की जानकारी देना तथा समिति सदस्यों से संपर्क स्थापित करने के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री जीवन सिंह मण्डलोई सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
ग्राम ढाकनी में किया गया वृक्षारोपण-
पशुधन पाठशाला कार्यक्रम के पश्चात ग्राम ढांकनी में वृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री ठाकुर ने कहा कि पर्यावरंण संरक्षण के लिए एवं प्रकृति को हरा भरा और समृद्ध बनाए रखने के लिए चलाए जा रहे इस अंकुर अभियान से जुड़कर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की अपील भी की। उन्घ्होंने सभी से रोपे गए पौधे की फोटो वायुदूत एप पर अपलोड करने की भी अपील की है।
सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत मार्गों पर लगाए गए स्पीड ब्रेकर
सड़क सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत लोगो को यातायात के नियमों की जानकारी देने एवं यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए नगर पालिका परिषद सीहोर द्वारा शहर के विभिन्न मार्गों पर स्पीड ब्रेकर लगाए गए। जिससे वाहनों की गति कम होगी तथा सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा।
आधार कार्ड लिंकिंग के लिए बैठक आयोजित
सीहोर। भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं के आधार कार्ड को वोटर आईडी कार्ड से लिंक कराने के निर्देश दिए हैं। इसी अनुक्रम में रेहटी में आधार कार्ड लिंकिंग के लिए समस्त बीएलओ की बैठक आयोजित की। बैठक में समस्त बीएलओं को सभी नागरिकों के मोबाइल में अधिक से अधिक संख्या में गूगल प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन एप को डाउनलोड कराने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि आधार लिंक होने से डुप्लीकेट मतदाताओं की पहचान एवं मतदान के समय मतदाताओं की पहचान में सुविधा होगी।
शासकीय माध्यमिक शालाओं की बालिकाओं के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण
सीहोर जिले की समस्त शासकीय माध्यमिक शालाओं की बालिकाओं के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया जाना है। आत्मरक्षा प्रशिक्षण छात्राओं में आत्म विश्वास में वृद्धि करता है। अपितु विपरीत परिस्थितियों में स्वयं की रक्षा करने में सक्षम भी बनाता है। इसी उद्देश्य से समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शालाओं में बालिकाओं की पढ़ाई के साथ साथ आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिये जाने का प्रावधान वार्षिक कार्ययोजना 2022-23 में किया गया है।जिसमें जिले की समस्त शासकीय माध्यमिक विद्यालयों की बालिकाओ के लिए प्रशिक्षण की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र सीहोर ने बताया कि जिले की ऐसी शासकीय माध्यमिक शालाओं को चिन्हाकित किया जाएगा जहां बालिकाओं की दर्ज संख्या अधिक हो। यदि जिले में कन्या माध्यमिक शालाएँ है तो उनका चयन अनिवार्य रूप से किया जाए।
प्रशिक्षक का चयन: जारी निर्देश में कहा गया है कि प्रशिक्षक के रूप में समन्यतः महिला प्रशिक्षक का चयन किया जाये, यदि महिला प्रशिक्षक न मिले तो अपरिहार्य परिस्थिति में पुरूष प्रशिक्षक का चयन किया जा सकता है किन्तु प्रशिक्षण के दौरान एक महिला शिक्षिका की पूर्ण समय उपस्थिति अनिवार्य होगी। प्रशिक्षकों को शाला प्रबंधन समिति द्वारा तीन माह के लिए चयनित किया जा सकेंगा।
चयन की प्रक्रिया: चयन की प्रक्रिया जिला स्तर पर शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं के प्रशिक्षकों की एक सूची तैयार की जाएगी। इसके लिए प्रशिक्षक की सूची जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय की खेल शाखा एवं जिले के खेल विभाग कार्यालय, स्कूल शिक्षा विभाग के खेल अधिकारी, म०प्र० कराटे एसोसिऐशन से भी सूची प्राप्त की जा सकती है। जिला एवं विकास खण्ड के स्कूलो में पुलिस अधिक्षक कार्यालय से सम्पर्क कर योग्य प्रशिक्षित व्यक्ति की सेवाऐं ली जा सकती है। विगत वर्षो में जिन प्रशिक्षकों का चयन किया गया था यदि उनका कार्य संतोषप्रद था तो उन्हें एक माह का अतिरिक्त कार्य सौंपा जा सकता है। प्रशिक्षकों की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए एक प्रशिक्षक को एक से अधिक शालाओं का दायित्व भी सौंपा जा सकता है। परन्तु ध्यान रखा जाये की प्रत्येक शाला में सप्ताह में 05 दिवस प्रशिक्षण कार्य अनिवार्य रूप से किया जा सके। जिला स्तर पर प्रशिक्षकों को भी एक पत्र लिखकर शाला प्रबंधन समिति को आवेदन करने के लिए प्रेरित एवं सूचित किया जाएगा। इसमें इच्छुक अभ्यार्थी संबंधित शाला प्रबंधन समिति को आवेदन कर सकेंगे। प्रशिक्षक का चयन शाला प्रबंधन समिति द्वारा किया जाएगा। प्रशिक्षण का संचालन प्रशिक्षण सितंबर से नवम्बर 2022 तक किया जायेगा। संबंधित स्कूल में प्रत्येक कक्षा की बालिकाओं के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण का एक पीरीयड रक्षा जायेगा जिसमें जायेगा। बालिकाऐं जो इस वर्ष प्रशिक्षण में सम्मलित होंगी उनके लिए मूलभूत प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण के लिए व्यय प्रतिशाला राशि रूपये 10000ध्- का व्यय का प्रावधान किया जा सकेगा। प्रशिक्षक को राशि रू0 3000ध्- प्रतिमाह के मान से मानदेय प्रदान किया जायेगा। प्रशिक्षक को शाला की समस्त बालिकाओं को प्रशिक्षित करना होगा। प्रशिक्षण उपरांत बालिकाओं को सर्टिफिकेट परीक्षा में बैठने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
शासकीय पीजी कॉलेज में रोजगार मेला 27 अगस्त को
सीहोर जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर के निर्देश पर शासकीय चन्द्रशेखर आजाद महाविद्यालय सीहोर में 27 अगस्त को प्रातरू 11 से 4 बजे तक रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। रोजगार मेले में अनेक कम्पनियों द्वारा बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। रोजगार पाने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि एवं समय पर अपने समस्त मूल दस्तावेजों के साथ पीजी कॉलेज में उपस्थित हो। रोजगार मेले में ट्राइडेण्ट ग्रुप बुदनी, वर्धमान फेब्रिक्स बुदनी, सेल मेन्युफेक्चरिंग कंपनी जावर, विशन इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड अंतर्गत (सुजकी मोटर्स गुजरात, आनंद ग्रुप, सिनायडर इलेक्ट्रिक प्राइवेट लिमिटेड, नोर्थ स्टार टेक्नो सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड, सुब्रोज प्राइवेट लिमिटेड) भारतीय जीवन बीमा निगम सीहोर, आईसेक्स रोजगार मंत्र, सेफ एजुकेट लर्निंग प्राइवेट लिमिटेड, सेनापति सेक्योरिटी सर्विसेस सीहोर, फोरेवर प्राइवेट लिमिटेड, शिवशक्ति बॉयो टेक्नोलाजी भोपाल, डीडीयूजीकेवाय भोपाल आदि कम्पनियां शामिल होंगी।
समस्त शासकीय, अर्धशासकीय विभागों में कार्यरत अधिकारी,कर्मचारियों की गणना
सीहोर। प्रदेश के समस्त शासकीय, अर्धशासकीय एवं अन्य विभागों में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों की गणना संबंधित कार्य किया जाना है। इसके लिए कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर ने जिले के सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिए है कि अपने-अपने कार्यालयों में नियोजन अधिकारी कर्मचारियों चाहे संविदा पर हो या अन्य सभी की गणना आयु समूह एवं वेतन समूह तथा नवनियुक्त तथा सेवानिवृत्त के आधार पर 31 मार्च 2022 की स्थिति के अनुसार की जाना है। इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए निर्धारित प्रपत्रों में जानकारी तैयार कर जिला योजना अधिकारी के कार्यालय में समयावधी में 10 सितम्बर 2022 तक अनिवार्य रूप से भेजा जाना सुनिश्चित करें। जिला योजना अधिकारी ने बताया कि मध्यप्रदेश प्रशासनिक क्षेत्र में नियोजन कर्मचारी गणना 31 मार्च 2022 की स्थिति अनुसार गणना संबंधित प्रतिवेदन आगामी विधानसभा के बजट सत्र में प्रस्तुत किया जाना है।
उप पंजीयक कार्यालय 27 अगस्त को भी खुलेंगे
सीहोर। जन-सामान्य की सुविधा और राज्य शासन के राजस्व को दृष्टिगत रखते हुए जिले के सभी उप पंजीयक कार्यालय सार्वजनिक अवकाश के दिन 27 अगस्त 2022 को भी खुले रहेंगे। महानिरीक्षक पंजीयन द्वारा इस आशय के आदेश जारी कर दिए गए है। सभी क्षेत्रीय उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं जिला पंजीयकों को निर्देश दे दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि अगस्त माह में सार्वजनिक अवकाश अधिक संख्या में होने एवं अति-वृष्टि से अचल संपत्ति के दस्तावेज के पंजीयन में बाधा आई। जन-सामान्य अब अवकाश के दिन भी पंजीयन करा सकेंगे।

मध्यप्रदेश प्राकृतिक कृषि विकास योजना शुरू: सीहोर जिले के 100 ग्रामों में योजना के क्रियान्वयन का लक्ष्य
सीहोर। पेस्टीसाइड मुक्त फसल उत्पादन, मृदा स्वास्थ्य तथा पर्यावरण-संरक्षण के लिये प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जाना निहायत ही जरूरी है। इन्हीं उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए ष्मध्यप्रदेश प्राकृतिक कृषि विकास योजनाश्श् को शुरू किया जा रहा है। प्रथम चरण में सभी जिलों में 100-100 ग्रामों का चयन किया जायेगा। प्रत्येक ग्राम में 5 कृषक चयनित कर उन्हें गौ-पालन के लिये अनुदान भी दिया जायेगा। कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने बताया है कि प्राकृतिक कृषि को प्रोत्साहित करने के लिये प्रारंभिक तौर पर 5,200 ग्रामों में प्राकृतिक कृषि प्रारंभ होगी। प्रत्येक ग्राम से 5 प्राकृतिक कृषि करने वाले कृषकों का चयन करेंगे। चयनित कुल 26 हजार किसानों को गौ-पालन के लिये अनुदान दिया जायेगा। योजना में वे ही किसान सम्मिलित होंगे, जिनके पास देशी गाय होगी। सभी वर्गों के कृषकों को न्यूनतम एक एकड़ भूमि पर प्राकृतिक कृषि करने की अनिवार्य शर्त पर मात्र एक गाय के लिये 900 रूपये प्रतिमाह की अनुदान राशि दी जायेगी। प्राकृतिक कृषि से लोगों को रसायन मुक्त शुद्ध और पौष्टिक खाद्य पदार्थ प्राप्त होंगे। योजना के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के लिये श्आत्माश् योजना के शत-प्रतिशत क्षेत्रीय मैदानी अमले को प्रशिक्षित किया जायेगा। प्राकृतिक कृषि के लिए पोर्टलध्मोबाइल एप भी तैयार कर विभागीय अमले के मार्गदर्शन में प्राकृतिक कृषि करने के इच्छुक किसानों का पंजीयन किया जायेगा। पंजीकृत किसानों में से प्रत्येक विकासखण्ड में 5 प्रगतिशीलध्अग्रणी कृषकों को मास्टर ट्रेनर के रूप में चयनित कर प्रशिक्षित किया जायेगा। प्रशिक्षण के बाद मास्टर ट्रेनर ष्प्राकृतिक प्रेरकश्श् कहलायेंगे। इन्हीं प्राकृतिक प्रेरक द्वारा पोर्टलध्मोबाइल एप पर पंजीकृत प्राकृतिक कृषि करने के इच्छुक सभी कृषकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर श्आत्माश् के परियोजना संचालक द्वारा योजना का क्रियान्वयन किया जायेगा। विकासखण्डवार चयनित हितग्राहियों की सूची का अनुमोदन आत्मा की गवर्निंग बॉडी द्वारा किया जायेगा। योजना की मॉनिटरिंग का कार्य ष्मध्यप्रदेश प्राकृतिक कृषि विकास बोर्डश्श् में गठित राज्य एवं जिला स्तर की समितियाँ करेंगी।
जनजातीय क्षेत्रों में किया जा रहा है क्रियान्वयन
सीहोर। जनजातीय क्षेत्रों में रोजगार पैदा करने और औषधीय पौधों को बढ़ावा देने के मकसद से श्देवारण्यश् योजना संचालित की जा रही है। योजना का मुख्य मकसद स्थानीय आबादी द्वारा आयुष प्रणाली से प्रदान की जाने वाली सेवाओं का अधिकतम लाभ उठाना है। योजना का क्रियान्वयन मुख्य रूप से आयुष विभाग द्वारा अन्य विभागों के साथ मिलकर किया जा रहा है। योजना से प्राकृतिक रूप से उपलब्ध प्रत्येक प्रकार के औषधीय पौधों की पहचान, उनका संरक्षण और वैज्ञानिक रूप से उनके उपयोग और संग्रहण प्रणाली को विकसित करना है। योजना के माध्यम से स्व-सहायता समूह की भागीदारी को सुनिश्चित किया जा रहा है। इसके साथ ही औषधीय उत्पादों के विपणन की प्रणाली को भी मजबूत किया जा रहा है।
जिले में अब तक 1329.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज
सीहोर। जिले में 01 जून से 26 अगस्त 2022 तक 1329.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जो कि गत वर्ष इसी अवधि में औसत वर्षा 668.9 मिलीमीटर थी। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1148.4 मिलीमीटर है। अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 01 जून से 26 अगस्त 2022 तक जिले के वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 1469.7 मिलीमीटर, श्यामपुर में 1474.5 आष्टा में 1171.2, जावर में 1004.0, इछावर में 1348.3, नसरूल्लागंज में 1175.4, बुधनी में 1411.0 और रेहटी में 1580.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
ड्राइविंग लाइसेंस की सरल प्रक्रिया
सीहोर। आम नागरिकों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएँ प्रदान करने की दृष्टि से ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया को और अधिक सरल किया गया है। अब कोई भी आवेदक लर्निंग लाइसेंस, नवीन ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन, नवीनीकरण अथवा ड्राइविंग लाइसेंस में अन्य श्रेणी के आवेदन के साथ रजिस्टर्ड चिकित्सक द्वारा पोर्टल पर ऑनलाइन फॉर्म 1ए में मेडिकल सर्टिफिकेट जारी कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि एक अप्रैल 2021 के पूर्व उक्त मेडिकल सर्टिफिकेट मैनुअल तरीके से जारी किए जाने का प्रावधान था। मेडिकल काउंसिल में रजिस्टर्ड चिकित्सक पोर्टल पर ऑनलाइन फॉर्म 1ए में मेडिकल सर्टिफिकेट जारी कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें एनआईसी के सारथी पोर्टल पर पंजीयन कराना आवश्यक है।

मरदानपुर समूह जल प्रदाय से 27 अगस्त को जल प्रदाय नहीं होगा
सीहोर। मरदानपुर समूह जल प्रदाय योजना के इन्टकवेल का पोर्ट चैक होने के कारण तथा सफाई कार्य किये जाने के कारण 27 अगस्त 2022 को योजना के नसरूल्लागंज एवं बुधनी ब्लाक के 160 ग्रामों में जल प्रदाय नही होगा। इस आशय की जानकारी भूपेन्द्र यादव टीम लीडर मरदानपुर ने दी।
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक द्वारा किसानों का पंजीयन जारी
सीहोर। ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत एवं समर्थन मूल्य पर खाद्यान्न विक्रय करने वाले किसानो का भुगतान उनके आधार लिंक बैंक खाते में सुनिश्चित करने के लिए इंडिया पोस्ट पैमेंट बैंक द्वारा किसानो का ई-केवाइसी किया जा रहा है। ई-केवाइसी के लिए आधार में सही मोबाइल नंबर दर्ज होना आवश्यक है ताकि ओटीपी भेजा जा सके। आधार नंबर में वर्तमान मोबाइल नंबर दर्ज कराने का कार्य पोस्ट ऑफिस में एवं पोस्ट ऑफिस ग्रामीण डाक सेवको द्वारा मैदानी स्तर पर किया जा रहा है। मोबाइल नंबर दर्ज कराने के लिए हितग्राही को 50 रूपये का भुगतान करना होगा। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रो के किसानों एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनांतर्गत सम्मिलित पात्र हितग्राहियों के आधार नंबर वर्तमान मोबाइल नंबर से दर्ज कराने के लिए जिले के डाकघरों मे संचालित आधार केन्द्रों के विभागीय कर्मचारियो एवं ग्रामीण डाक सेवको से संपर्क कर सुविधा लाभ प्राप्त किया जा सकता है।

Exit mobile version