Sehore News : शहर के प्रतिभाशाली क्रिकेटर यशार्थ को मिली भोपाल संभाग टीम की बगडोर

सीहोर। आगामी 12 नवंबर से मंदसौर में होने वाली राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए गत दिनों हुई चयन प्रक्रिया में शहर के बीएसआई मैदान पर डीसीए अकादमी में प्रशिक्षण लेने वाले शहर के प्रतिभाशाली क्रिकेटर यशार्थ विसोपिया को भोपाल संभाग टीम की बगडोर मिली है। इसके अलावा आधा दर्जन से अधिक खिलाड़ियों का प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है। कोच के रूप में अक्षय दुबाने के नेतृत्व में टीम को रवाना किया गया है।
डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि गत दिनों राजधानी भोपाल में राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए अंडर-17 बालक-बालिका के लिए टीम का गठन किया गया था। इस मौके पर शहर की चार लड़कियों को अंडर-17 टीम में शामिल किया गया है। वहीं बालक वर्ग की टीम की कप्तानी का जिम्मा यशार्थ को सौंपा गया है। मंदसौर में आगामी 12 नवंबर से होने वाली राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए भोपाल संभाग का नेतृत्व करेंगे। वहीं टीम में आयुष प्रजापति और दक्ष शर्मा को भी शामिल किया गया है। वहीं बालिका वर्ग में निशिता विश्वकर्मा, आंचल चौरे, मानसी राठौर और अनामिका सिंह शामिल है। यह सभी खिलाड़ी शहर के बीएसआई मैदान में डीसीए अकादमी में कोच अक्षय दुबाने, मदन कुशवाहा, सचिन कीर के मार्गदर्शन में लंबे समय से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है और अपने खेल कौशल के बल पर  आधा दर्जन से अधिक खिलाड़ियों का टीम में चयन हुआ है। बालक वर्ग में तीन और बालिका वर्ग में चार बालिकाओं को टीम में शामिल किया गया है।
टीम में चयन होने वाले पर डीसीए के चेयरमैन विधायक सुदेश राय, सचिव अतुल तिवारी, वीरु वर्मा, सुरेन्द्र रल्हन, मनोज दीक्षित मामा, इरफान हुसैन, नवनीत तोमर, आदर्श राय, आशीष शर्मा, नागेंद्र व्यास, कमलेश पारोचे,  हेमंत केसरिया, संजय पटेल, महेन्द्र शर्मा बंटी विलय गौरव खरे, अमित कटारिया, रुपेश पारोचे, राकेश भेरवे, निखिल ठाकुर, राकेश धनगर, अतुल कुशवाहा, संतोष पांडे, महेन्द्र शर्मा, सुरेश नाविक, अमित शर्मा, प्रकेंश राय, सुनील जलोदिया, माधव यादव, अताउल्लाह खान, मनोज कन्नोजिया आदि शामिल है।

Exit mobile version