Sehore News : निकाय चुनाव में कांग्रेस पिछड़ी, भाजपा ने नामांकन के अंतिम दिन तीन घंटे पहले जारी की सूची

कांग्रेस ने सीहोर, आष्टा नगर पालिका सहित जिले की सभी नगर परिषदों से प्रत्याशियों के नामांकन फार्म भरवाए, लेकिन सूची नहीं हुई जारी

सीहोर.  नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन तक कांग्रेस पार्टी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं कर सकी। भाजपा ने भी सीहोर जिले के चार नगर परिषदों की सूची नामांकन के अंतिम दिन तीन घंटे पहले जारी की। हालांकि भाजपा सीहोर एवं आष्टा नगर पालिका सहित जावर, इछावर, कोठरी नगर परिषदों की सूची पहले ही जारी कर चुकी है। अंतिम दिन तीन घंटे पहले भाजपा ने नसरूल्लागंज, रेहटी, बुदनी एवं शाहगंज नगर परिषद की सूची भी जारी कर दी। इस मामले में कांग्रेस बेहद पिछड़ी हुई नजर आई। कांग्रेस अंतिम दिन भी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं कर सकी। हालांकि कहा जा रहा है कि कांग्रेस ने सीहोर, आष्टा नगर पालिका सहित जिले की सभी नगर परिषदों से अपने उम्मीदवारोें के नामांकन फार्म तो भरवा दिए हैं। अब औपचारिक रूप से देर रात या रविवार तक सूची जारी होगी।
सीहोर जिले में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर चल रही कवायद के बीच अंतिम दिन भाजपा, कांग्रेस सहित आम आदमी पार्टी एवं निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन फार्म जमा किए। अंतिम दिन 18 जून को सीहोर जिले से 270 अभ्यर्थियों ने नामांकन फार्म जमा किए हैं। अब 22 जून तक अभ्यर्थी अपनेे नामांकन फार्म वापस ले सकते हैं।
ये हैं भाजपा के उम्मीदवार-
रेहटी नगर परिषद: वार्ड नंबर एक से राजेंद्र पटेल पिता जगन्नाथ सिंह, वार्ड 2 से कुसुम बाई पत्नी शिवनंदन, वार्ड 3 से भगवत सिंह ठाकुर पिता अनूप सिंह, वार्ड 4 से महेश हरियाले पिता ज्वारीलाल, वार्ड 5 से कुंता बाई पत्नी बलवीर सिंह चौहान, वार्ड 6 गजराज सिंह पचभैया पिता मूलचंद पचभैया, वार्ड 7 पार्वती माहेश्वरी पत्नी ओमप्रकाश, वार्ड 8 सुरेश चौहान पिता मनोहर सिंह, वार्ड 9 रीना चौहान पत्नी मेहरबान चौहान, वार्ड 10 स्वाति पत्नी जितेंद्र चौहान, वार्ड 11 मोहम्मद हनीफ खां पिता शेर खां, वार्ड 12 पुरूषोत्तम मंगतानी, वार्ड 13 उर्मिला सेन पत्नी आत्माराम सेन, वार्ड 14 अर्चना पत्नी राजीव शर्मा, वार्ड 15 कैलाश भिलाला पिता श्यामलाल भिलाला को उम्मीदवार घोषित किया है।
नसरूल्लागंज नगर परिषद: वार्ड नंबर एक सरोज पत्नी कैलाश धावरे, वार्ड 2 महेश मेहरा, वार्ड 3 रितु पत्नी महेंद्र परिहार, वार्ड 4 ओमप्रकाश पंवार, वार्ड 5 मजहर अली, वार्ड 6 शवाना अंजुम पत्नी शमीम खान, वार्ड 7 गीता पत्नी मुकेश अग्रवाल, वार्ड 8 दीपक सोनी, वार्ड 9 मारूति शिशिर, वार्ड 10 मेहरबान सराटे, वार्ड 11 विद्या पत्नी राजेश पवार, वार्ड 12 इंदु पत्नी नितिन मालवीय, वार्ड 13 गौरव शर्मा, वार्ड 14 प्रतिभा पत्नी रितेेश मकवाना और वार्ड 15 से महेेंद्र जाट को उम्मीदवार बनाया है।
बुदनी नगर परिषद: वार्ड नंबर एक से राखी कैथवास, वार्ड 2 सत्येंद्र शर्मा, वार्ड 3 ज्योति पंजाबी, वार्ड 4 सुनीता मालवीय, वार्ड 5 संतोेष सिंह राजपूत, वार्ड 6 हेमलता शिवहरे, वार्ड 7 सतीश गुप्ता, वार्ड 8 गयाप्रसाद यादव, वार्ड 9 प्रवीण चौहान, वार्ड 10 श्रीकांत शर्मा, वार्ड 11 सुखवती धुर्वे, वार्ड 12 रजनी आजाद, वार्ड 13 आरती मालवीय, वार्ड 14 गीता तेेकाम और वार्ड नंबर 15 से पूजा रिठोरिया कोे चुनाव मैदान मेें उतारा है।
शाहगंज नगर परिषद: वार्ड क्रमांक 1 से अजय यादव पिता दशरथ यादव, वार्ड 2 से उषा पत्नी संजय विश्वकर्मा, वार्ड 3 से हसीब खां पिता हाफिजयार खां, वार्ड 4 से कन्छेदी पिता गुलजी, वार्ड 5 से लीला पत्नी पुरुषोत्तम, वार्ड 6 से नेहा पत्नी देवेंद्र गौर, वार्ड 7 से पूजा पत्नी दीपक केवट, वार्ड 8 से प्रीति पत्नी भगवानदास, वार्ड 9 से मीना पत्नी राजेश सैनी, वार्ड 10 से प्रभा पत्नी राजकुमार गौर, वार्ड 11 से सुनील पिता मूलचंद गौर, वार्ड 12 से सोनम पत्नी चैतन्य भार्गव, वार्ड 13 से त्रिलोकचंद्र पिता नंदकिशोर, वार्ड 14 से चंद्रप्रकाश पिता मथुराप्रसाद और वार्ड क्रमांक 15 से रतनलाल पिता बुद्धु को पार्षद प्रत्याशी बनाया गया है।
रेहटी में अंतिम समय में कटा वरिष्ठ नेता का टिकट-
भारतीय जनता पार्टी ने नगरीय निकाय चुनाव में नामांकन केे अंतिम दिन नामांकन फार्म जमा करने से तीन घंटे पहले रेहटी नगर परिषद की सूची जारी की है। इस सूची में रेहटी से भाजपा के वरिष्ठ एवं दिग्गज नेता राजेंद्र पटेेल को वार्ड नंबर एक से चुनावी मैदान में उतारा है, तोे वहीं वार्ड नंबर 3 से भगवत सिंह ठाकुर को टिकट मिला है। हालांकि वार्ड नंबर 3 से भाजपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल टेलर ने एक दिन पहले ही अपना नामांकन फार्म जमा किया था। उन्हें उम्मीद थी कि उनका टिकट होगा, लेकिन भाजपा ने ऐनवक्त पर उनका टिकट काटकर यहां से भगवत सिंह ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है। इसकेे अलावा चुनावी मैदान मेें भाजपा के अन्य दिग्गज नेता भी उतरे हैं।