Sehore News : गांव-गांव पहुंचेगी संविधान संदेश पदयात्रा

सीहोर। मुरली रोड स्थित डा अंबेडकर धर्मशाला में संविधान संदेश यात्रा की बैठक आयोजित की गई। संविधान संदेश यात्रा के संयोजक कमलेश दोहरे ने जानकारी देते हुए बताया कि सीहोर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में यह यात्रा पहुंचेगी। यात्रा 26 नवंबर से 6 दिसंबर तक निकाली जाएगी, जो 11 दिनों तक चलेगी। यात्रा का उदेश्य आम लोगों तक संविधान वास्तविकता एवं सच्चाई पहुंचाना है। बताया कि संविधान को लेकर लोगों को कई प्रकार की भ्रांतिया हैं। लोगों के अधिकार एवं मौलिक कर्तव्यों की जानकारी इस पदयात्रा के माध्यम से दी जाएगी। पदयात्रा अंबेडकर नगर गंज स्थित डा अंबेडकर पार्क से 26 नवंबर को प्रारंभ की जाएगी जिसका समापन 6 दिसंबर को बाबा साहब अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस पर किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता रिजवान पठान ने की। इस बैठक में प्रमुख रूप मनोज पाटीदार, अनोखीलाल मालवीय, नवीन भैरवे, पंकज शर्मा, कमल कीरचांदसिंह मेवाडा, राजेश जांगडे, शुभम कचनेरिया, अफजल पठान, बंटी जाटव, हरिओम बौद्ध, नीरज जाटव, मोहम्मद सलीम, आकाश भैरवे, शैलेन्द्र, राज मरकाम, बाबू भील, राजकमल बंशकार, लाडसिंह कटारिया, सुरेश मालवीय, धनराज थरेले, राहुल सूर्यवंशी, नर्मदा प्रसाद सागर, अरविंद मालवीय, नरसिंह भारतीय, राजकुमार वंशकार, कमल कोरवे आदि लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version