Sehore News : डा. पंडित गणेश शर्मा ज्योतिष पदम भूषण अवार्ड से सम्मानित

सीहोर। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ज्योतिष मठ संस्थान कालिदास अकादमी मध्य प्रदेश संस्कृत परिसर उज्जैन वाराणसी महेश योगी वैदिक विश्वविद्यालय वाराणसी पाणिनि संस्कृत विश्वविद्यालय उज्जैन कालीमठ संस्थान रंग कीर्ति संस्थान द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर ज्योतिष सम्मेलन का आयोजन मध्य प्रदेश विज्ञान भवन वेबकास्ट के सभागृह में आयोजित किया गया इसमें स्वास्थ्य एवं सनातन संस्कृति के पुनरुत्थान द्वारा अखंड भारत का निर्माण विषय पर भारत  से पधारे ज्योतिष विद्वानों ने अपने व्याख्यान और विचार व्यक्त किए उदघाटन सत्र में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा द्वारा सम्मेलन प्रारंभ हुआ।
जिसमें दिल्ली मुंबई पंजाब हरियाणा वृदावन दतिया गुना इंदौर भोपाल सीहोर के विद्वानों ने अपने विचार व्यक्त किए इसी क्रम में सीहोर के अंतरराष्ट्रीय ज्योतिषाचार्य डॉ पंडित गणेश शर्मा गोल्ड मेडलिस्ट को उनके द्वारा ज्योतिष के क्षेत्र में कुंडली योग और उसका व्यक्ति के जीवन पर प्रभाव पर सटीक फल प्रदान करता है उनकी अनुभूत भविष्यवाणियों पर महर्षि वैदिक विश्वविद्यालय के कुलपति गिरीश दतिया नरेश राहुल मुख्यमंत्री के सचिव, लाला रामस्वरूप पंचांग के प्रमुख, ज्योतिष मठ के संचालक विनोद गौतम उज्जैन के जय हिंद कीर्ति द्वारा स्वर्ण पदक प्राप्त ज्योतिषाचार्य  डॉ शर्मा का स्वागत किया गया एवं प्रमाण पत्र व ज्योतिष की सबसे बड़ी उपाधि ज्योतिष पदम भूषण अवार्ड देकर उनको सम्मानित किया गया एवं वृंदावन में बनाए जा रहे वैदिक विश्वविद्यालय एवं अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन में पंडित शर्मा को स्वागत अतिथि बनाया गया। पंडित शर्मा पूर्व में भी स्वर्ण पदक भारत गौरव सम्मान से सम्मानित होने वाले भारतीय ज्योतिष आचार्यों में से एक हैं ज्ञात हो कि पंडित शर्मा मध्यप्रदेश ज्योतिष परिषद के फाउंडर मेंबर वा भारतीय ज्योतिष परिषद के जिला अध्यक्ष के साथ साथ कई सामाजिक संथाओं से जुड़े है और उनको देश के कई साधु संतो का आश्रीवाद प्राप्त हैं पंडित शर्मा ने ज्योतिष अनुसंधान एवम शोधों से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना स्थान बनाकर एवं ज्योतिष के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतर राष्टीय स्तर पर कई पुरस्कार और उपाधि प्राप्त कर शहर नाम रोशन किया है उनकी इस उपलब्धि पर मध्यप्रदेश शासन व जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों एवं प्रमुख जनप्रतिनिधियों प्रमुख  समाजसेवियों डॉ. शर्मा को ज्योतिष का सबसे बड़ा अवार्ड प्राप्त होने पर बधाई दी है।