Sehore News : हिंदू उत्सव समिति करेगी नि:शुल्क बेलपत्र पौधों का वितरण

सीहोर। हिंदू उत्सव समिति समिति द्वारा महाशिवरात्रि के अवसर पर  पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अभिनव प्रयास किया जा रहा है। समिति द्वारा बेलपत्र, के पौधे वितरित करने का अभियान शुरू किया है। समिति के अध्यक्ष आशीष गुप्ता व महासचिव विष्णु प्रजापति ने बताया कि अग्रसोच व सोशल फाउंडेशन के सहयोग से नगर के प्रमुख स्थलों पर बेलपत्री  के पौधों का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर हिंदू उत्सव समिति के संयोजक कमलेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष देवेश अग्रवाल ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान हमने ऑक्सीजन की कमी को महसूस किया है। हिंदू उत्सव समिति  के द्वारा महाशिवरात्रि पर बेलपत्र,  के पौधे वितरित करने का अभियान प्रारंभ करने जा रहा  है। हिंदू उत्सव समिति के मीडिया प्रभारी राजेंद्र नगर एवं पुरुषोत्तम मीणा ने बताया कि  प्रसाद के रूप में मिले पौधों का नागरिक सम्मान करेंगे व इसको रोपित कर वृक्ष बनने तक इसकी देखभाल करेंगे। पौधों को धार्मिकता से जोडऩा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अभिनव पहल है। दिलीप गांधी, विवेक श्रीवास्तव, घनश्याम यादव, मनोज कैप्टन, हरिओम शर्मा, नरेंद्र शर्मा, तुलसीराम सेन, सेन बाबू, सोनू राठौर, अर्पित जैन, आदि ने नागरिकों से महाशिवरात्रि के अवसर पर बेलपत्र के पौधे  रोपित करने की अपील की है।

Exit mobile version