Sehore news : झमाझम बारिश के बीच पूरे उत्साह के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह
आजादी के अमृत महोत्सव पर छात्र-छात्राओं ने दी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति
Sumit Sharma
सीहोर। झमाझम बारिश के बीच जिला मुख्यालय स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में पूरे हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर ने ध्वजारोहण कर परेड को सलामी ली। इस मौके पर हर्ष फायर हुए और रंगीन गुब्बारे छोड़े गए तथा मध्यप्रदेश गान की प्रस्तुति दी गई। समारोह में कलेक्टर श्री ठाकुर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। कलेक्टर ने परेड का निरीक्षण कर सभी परेड कमांडरो से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी साथ में थे। भारी बारिश भी सुरक्षा बल तथा स्कूली विद्यार्थियों के अटल इरादों को हिला न सकी। झमाझम बारिश के बीच शानदार परेड के साथ ही स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को मुख्य अतिथि द्वारा शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में निर्वाचन के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिस एवं अन्य सेवाओं के अधिकारी-कर्मचारियों तथा परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति-
बिलकिसगंज सीएम राइस के स्कूली छात्रों द्वारा आदिवासी संस्कृति की छटा बिखेरती हुई झांकी को समूह ने नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया। तेज बारिश में भी छात्र-छात्राओं ने पूरे उमंग के साथ आजादी के अमृत महोत्सव को उत्साह के साथ मनाते हुए देश रंगीला रंगीला, वंदे मातरम, तेरी मिट्टी में मिलजांवा, स्वतंत्रता सेनानियों की गाथा, मोहे रंग दे बसंती, मेरा रंग दे बसंती चोला, संदेशे आते है जैसे देश भक्ति गानों पर नृत्य की उत्कृष्ट प्रस्तुति के माध्यम से सभी दर्शकों का मन मोह लिया। सीनियर एवं जूनियर वर्ग में परेड दल का किया प्रतिनिधित्व- समारोह में प्रथम परेड कमांडर सूबेदार जिला पुलिस बल ब्रजमोहन धाकड़ एवं द्वितीय परेड कमांडर सूबेदार अनिरुद्व मीना ने परेड का प्रतिनिधित्व किया। सीनियर वर्ग में विशेष सशस्त्र बल के प्लाटून कमांडर सुनील केरकेटा, जिला पुलिस बल के प्लाटून कमांडर कृष्णा मंडलोई, जिला पुलिस बल (महिला) से प्रिया पर्तें, नगर सेना बल जिला होमगार्ड से धनेन्द्र अंगारे, पीजी कॉलेज के एनसीसी (बालक) दल से रोहित वर्मा, पीजी कॉलेज एनसीसी (बालिका) दल से कुमारी कविता बारेला, महात्मा गांधी कॉलेज के एनसीसी दल से कन्हैया जाबरिया ने परेड दल का प्रतिनिधित्व किया। इसी प्रकार जूनियर वर्ग में एनसीसी (बालक) नेवल विंग शासकीय सुभाष उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से हर्ष सिलोरिया, एक्सीलेंस स्कूल के एनसीसी (बालक) दल से राजीव मेवाड़ा, एक्सीलेंस स्कूल के एनसीसी (बालिका) दल से कुमारी लीसा राजपूत, शारदा विद्या मंदिर की एनसीसी (बालिका) दल से जिया ठाकुर, गाइड शासकीय एमएलबी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से कुमारी नेहा खत्री तथा गाइड शासकीय कस्तूरबा कन्या विद्यालय से कुमारी मुस्कान लोधी ने परेड दल का प्रतिनिधित्व किया। इन्हें किया गया पुरूस्कृत- समारोह में मुख्य अतिथि कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर, विधायक सुदेश राय, भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय, सीहोर नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले परेड दलों, नृत्य प्रस्तुतियों एवं कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वालों को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। परेड के लिए सीनियर वर्ग में जिला पुलिस बल महिला को प्रथम, विशेष सशस्त्र बल को द्वितीय, जिला पुलिस बल को तृतीय तथा जूनियर वर्ग में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के एनसीसी बालिका दल को प्रथम, नेवल विंग शासकीय सुभाष विद्यालय के एनसीसी बालक दल को द्वितीय एवं शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के एनसीसी बालक दल को तृतीय पुरूस्कार प्रदान किया। साथ ही आॅक्सफोर्ड उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बैंड दल को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शील्ड प्रदान की गई। कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा उत्कृष्ट प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलकिसगंज को प्रथम, शासकीय मनुबेन सीएम राइस को द्वितीय, सरस्वती कत्थक कला केन्द्र को तृतीय तथा शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीहोर को सांत्वना पुरूस्कार प्रदान किया गया। कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण-
कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट कार्यालय में समस्त अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री ठाकुर ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना दी। इसके पूर्व कलेक्टर श्री ठाकुर ने कलेक्टर निवास एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित सीहोर में भी ध्वजारोहण किया। जिला जनसंपर्क कार्यालय सहित अन्य सभी कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम में यह थे उपस्थित-
स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित मुख्य समारोह में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर गुंचा सनोवर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार उपस्थित थे।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री सारंग ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि चिकित्सा शिक्षा एवं भोपाल गैस त्रासदी राहत तथा पुनर्वास मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने सैकड़ाखेड़ी स्थित शहीद स्थल पहुंचकर ध्वजारोहण किया तथा स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय देवबगस की पत्नी द्रोपदी देवी को शाल एवं श्रीफल भेंट किया। मंत्री श्री सारंग एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों तथा नागरिकों ने स्वतंत्रता के शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण किया। इस अवसर पर मंत्री श्री सारंग ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत केवल ध्वजारोहण ही नहीं, बल्कि स्वतंत्रता के लिए बलिदान देने वाले ज्ञात अज्ञात शहीदों का स्मरण करना और उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट करना है। उन्होंने कहा कि 14 जनवरी 1858 को सीहोर में स्वतंत्रता के प्रथम संग्राम में 356 क्रांतिकारियों ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। अंग्रेजी शासन के खिलाफ मध्य भारत में चल रहे विद्रोह में सीहोर की बरबतार्पूर्ण घटना को जलियांवालाबाग हत्याकांड की तरह माना जाता है। दस मई 1857 को मेरठ की क्रांति से पहले ही सीहोर में क्रांति की ज्वाला सुलग गईं थी। मेवाड़, उत्तर भारत से होती हुई क्रांतिकारी चपातियां 13 जून 1857 को सीहोर और ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच गयी थी। मंत्री श्री सारंग ने कहा कि सीहोर का यह स्थल हम सबके लिए पवित्र स्थान है। इस अवसर पर विधायक सुदेश राय, जिला भाजपा अध्यक्ष रवि मालवीय, सीहोर नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, एसपी मयंक अवस्थी, जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह उपस्थित थे। तहसीलदार ने स्वतंत्रता संग्राम के सेनानी को शाल श्रीफल भेंट किया
सीहोर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीहोर तहसीलदार नरेन्द्र बाबू यादव स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित करने के लिए उनके घर पहुंचे। उन्हें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को शाल एवं श्रीफल भेंट किया।