Sehore News : महोबिया परिवार की पहल, पांच फलदार पौधों का किया रोपण

सीहोर। गत दिनों महोबिया परिवार में कमला महोबिया का निधन हो गया था। इस मौके पर शहर के मुरली विश्रामघाट पर पांच फलदार पौधों का रोपण के साथ यहां पर बैठने के लिए कुर्सी प्रदान की। इस संबंध में जानकारी देते हुए अलोक महोबिया ने बताया कि श्रीमती महोबिया की स्मृति में मुरली श्मशान घाट पर फलदार पौधे लगाए एवं बैठने के लिए कुर्सी दान की। इस मौके पर राम गोपाल महोबिया सुरेश महोबिया विक्रम महोबिया आलोक महोबिया अनुज महोबिया चंचल महोबिया जोगेंद्र महोबिया जितेंद्र महोबिया संतोष पीप्पल् मनीष मंगरोलिया मुन्ना लाल निरंजन जोधा राम मनोज अहिरवार विजय अहिरवार लकी महोबिया आरुष महोबिया शिवांश महोबिया अक्षांश महोबिया निक्की महोबिया आदि शामिल थे। उन्होंने बताया कि मुरली विश्राम घाट में पौधा रोपण का कार्य स्मृति में किया गया है। उन्होंने बताया कि महोबिया परिवार आगामी दिनों में भी फलदार पौधों का रोपण करेगा। इस पहल की समाजजनों ने प्रशंसा की ओर विश्राम घाट को विकसित करने का संकल्प भी लिया।