Sehore News : जश्न ए आजादी मुशायरे का हुआ आयोजन

सीहोर। आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत कल रात स्थानीय मछली बाजार कसाई मंडी में जश्न ए आजादी मुशायरे का आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में शायर एवं कवियों ने देर रात तक देश भक्ति गजल एवं राष्ट्रीय गीत से दशकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर नगर पालिका के नवनियुक्त अध्यक्ष प्रिंस विकास राठौर एवं नगर पालिका के नवनियुक्त पार्षद मुस्तफा अंजुम गुड्ड, राजेश मांझी, नरेंद्र राजपूत ने मुशायरे में उपस्थित होकर नागरिकों का समर्थन किया। इस अवसर पर मुस्लिम समाज बंधुओं ने नपाध्यक्ष प्रिंस विकास राठौर एवं नवनियुक्त पार्षदों का हार फूल माला पहनाकर साफा बांधकर स्वागत किया मुशायरे के आयोजक शायर वसीम कुरेशी एवं समाजसेवी महफूज बंटी, हुसैन अली जैकी, युवा नेता हनीफ कुरेशी, पूर्व पार्षद साजिद शाह एवं गणमान्य नागरिकों ने नप अध्यक्ष प्रिंस राठौर एवं नवनिर्वाचित पार्षदों का स्वागत किया। मुशायरे में शायर वसीम कुरेशी ने देशभक्ति गजलों से समा बांध दिया। अपने स्वागत उत्तर में नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर ने कहा कि सीहोर नगर एवं सीहोर विधानसभा के विकास के लिए हम और माननीय विधायक सुदेश राय कृत संकल्पित है। सबका साथ सबका विकास सुनिश्चित होगा इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्र के नागरिक बंधुओं ने देश भक्ति गजल मुशायरे का आनंद लिया ।