Sehore News : एनसीटीई पाठ्यक्रमों में प्रवेश का अंतिम मौका, पंजीयन 29 अगस्त तक

Sehore News : सीहोर। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए एनसीटीई पाठ्यक्रम संचालित करने वाले शासकीय, अनुदान प्राप्त और अशासकीय महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए तीसरा और अंतिम चरण शुरू हो गया है. उच्च शिक्षा विभाग ने इसके लिए समय सारणी जारी कर दी है, जो विद्यार्थी अभी तक प्रवेश नहीं ले पाए हैं, वे 29 अगस्त तक ऑनलाइन पंजीयन और आवेदन कर सकते हैं.
विभाग द्वारा जारी समय सारणी के अनुसार पंजीकृत आवेदनों के दस्तावेजों का सत्यापन 30 अगस्त तक होगा. इसके बाद प्रवेश के लिए मेरिट सूची का प्रकाशन 1 सितंबर को किया जाएगा और विद्यार्थियों के लिए सीट आवंटन 2 सितंबर को जारी होगा. आवंटित हेल्प सेंटर पर विद्यार्थियों को अपने मूल दस्तावेजों जैसे टीसी और माइग्रेशन के साथ भौतिक सत्यापन के लिए 2 से 4 सितंबर तक उपस्थित होकर लिंक इनिशिएट कराना होगा. इसके बाद आवंटित महाविद्यालय में प्रवेश शुल्क का भुगतान 2 से 6 सितंबर तक करना अनिवार्य है. विभाग ने स्पष्ट किया है कि प्रवेश शुल्क का भुगतान कर चुके आवेदकों का ही प्रवेश मान्य होगा और यह प्रवेश का अंतिम चरण है.

Exit mobile version