Sehore News : नेशनल लोक अदालत समीक्षा बैठक एवं जागरूकता शिविर आयोजित

सीहोर। प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अमिताभ मिश्र के मार्गदर्शन में आगामी नेशनल लोक अदालत 9 दिसम्बर 2023 की समीक्षा बैठक एवं मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम सह पैरालीगल वालेन्टियर्स व पैनल लॉयर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के एडीएआर सेंटर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कुटुम्ब न्यायालय की प्रधान न्यायाधीश सुमन श्रीवास्तव ने कहा कि विवाद के निराकरण कई प्रकार हो सकते है, किन्तु सबसे बेहतर विकल्प विवाद का आपसी सुलह समझाइश के माध्यम से समाधान है जो लोक अदालत, मीडिएशन आदि माध्यमों से संभव है। उनके द्वारा लीगल एड डिफेंस काउंसिल के कार्याे को महत्वपूर्ण बताते हुए आरोपी के बचाव के लिए सक्रिय एवं प्रभावी प्रयासों की बात कही गई। उनके द्वारा प्रकरण में मध्यस्थता सफल अथवा असफल होने की स्थिति में प्रतिवेदन प्रेषित करते समय ध्यान में रखे जाने वाले बिन्दुओं की भी विस्तार से जानकारी दी गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मुकेश कुमार दांगी ने नेशनल लोक अदालत एवं मध्यस्थता योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत किए जाने वाले उल्लेखनीय कार्याे की भी विस्तार से जानकारी दी गई तथा सभी सभाजनों से यह बात कही गई कि किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति विधिक अथवा अन्य सहायता अपेक्षित होने पर वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में संपर्क कर सकते हैं। उनके द्वारा सभी उपस्थित न्यायाधीश, अधिवक्ता, पैरालीगल वालेन्टियर्स आदि से आव्हान किया गया कि आगामी 9 दिसम्बर 2023 की नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों को रखा जाए एवं निराकरण का प्रयास किया जाए। बैठक में जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष रविन्द्र भारद्वाज एवं असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल्स कु. संयोगिता सोलंकी एवं पैरालीगल वालेन्टियर्स जगदीश दुबे द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किए गए। कार्यक्रम में अन्य न्यायिक अधिकारीगण, जिला विधिक सहायता अधिकारी जीशान खान, सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारीगण, पैनल लॉयर्स एवं पैरालीगल वालेन्टियर्स उपस्थित थे।