सीहोर। जिले में एक ही दिन में दो अलग-अलग डूबने की घटनाएं हुईं। पहली घटना जिले के आष्टा स्थित पार्वती नदी में हुई। यहां पर एक 18 वर्षीय युवक पार्वती नदी में नहाने गया। इस दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। दूसरी घटना जिले के भैरूंदा स्थित अंबड़ नदी में हुई। यहां पर गणेेश विसर्जन के दौरान युवक गहरे पानी में चला गया, जिससेे वह डूब गया। खबर लिखे जाने तक दूसरे व्यक्ति कोे खोजा नहीं जा सका था।
पार्वती नदी में नहाने गया, तभी डूबकर हुई मौत-
अंबड़ नदी में डूबा 20 वर्षीय युवक –