
सीहोर। भारी बारिश केे बीच नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने मोर्चा संभाला और नगरवासियोें का हाल जानने के लिए निकले। उन्होंने शहर की निचली बस्तियोें में रह रहे लोगों को रैन बसेरा सहित अन्य सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने लोगोें से अपील भी की है कि लोग घरोें में सुरक्षित रहें एवं जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलें। नपाध्यक्ष ने कहा है कि बारिश से जिन लोगों के घरोें कोे नुकसान हुआ है उनको चिंता करने की जरूरत नहीं है। ऐसे लोगों को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास बनाकर दिए जाएंगे।
जेसीबी बुलाकर कराई जल निकासी-
नागरिकों से की अपील-
नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर ने नगरवासियों सहित सभी आॅटो चालक, वाहन चालकों से भी अपील करते हुए निवेदन भी किया है कि वेे ऐसेे स्थानों से अपनेवाहनों को न निकाले, जहां से पानी का बहाव हो या पुल-पुलिया पर पानी हो। प्रिंस राठौर ने सीहोर की कई निचली बस्तियोें का भ्रमण करके स्थितियां देखीं एवं नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारियोें को निर्देेश भी दिए कि वे नगर का भ्रमण करके ऐसे स्थानों पर व्यवस्थाएं करें, जहां पर लोगों के घरोें में पानी भरा गया हो। उन्होंने ऐसे रहवासियों से भी अपील की है कि वे रैन बसेरा सहित अन्य सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। यदि उन्हें किसी भी प्रकार के सहयोग की जरूरत हो तो वे तुरंत संपर्क भी करें। इसके लिए उन्होंने हेल्पलाइन नंबर 8815111165 भी जारी किया हैै।