Sehore News : परीक्षा देकर हॉस्टल लौटे छात्र ने फांसी लगा कर ली आत्महत्या

कोठरी के वीआईटी कॉलेज में बीटेक सेकंड ईयर का छात्र था बिहार निवासी छात्र नैतिक आनंद

सीहोर-कोठरी। बुधवार को कोठरी स्थित विल्लौर इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी (वीआईटी) कॉलेज में एक बीटेक के छात्र ने परीक्षा हाल से लौटकर हॉस्टल के कमरे में खिड़की से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि छात्र पढ़ाई में अच्छा था, लेकिन कुछ दिनों से किसी बात को लेकर तनाव में था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को सुबह करीब 10.45 बजे बीटेक सेकंड इयर का छात्र नैतिक आनंद पिता नागेश्वर प्रसाद उम्र 19 साल जिला सिलांग बिहार परीक्षा हाल से परीक्षा देकर हॉस्टल के कमरा नंबर 222 में लौट आया और अंदर से कमरा लॉक कर लिया। जब कुछ देर बाद उसका साथ लौट कर आया तो गेट अंदर से बंद था। जब कई बार आवाज देने और खटखटाने के बाद भी उसने गेट नहीं खोला तो उसने चौकीदार को बताया। चौकीदार ने जब दूसरी चाबी से कमरे का गेट खोला तो नैतिक खिड़की पर फांसी के फंदे से झूल रहा था। कॉलेज प्रबंधन ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद एसपी मयंक अवस्थी और एएसपी गीतेश गर्ग भी वीआईटी कॉलेज पहुंचे और कॉलेज प्रबंधन से बात की।
बीमार हो गए थे छात्र-
करीब एक माह पहले वीआईटी कॉलेज में छात्र फूड पाइजनिंग के कारण बीमार हो गए थे। साथ ही हॉस्टल में रहने वाले कुछ छात्र कोरोना पॉजीटिव हो गए थे। छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन पर घटिया खाना और दूषित पानी देने का गंभीर आरोप लगाया था। इस दौरान करीब 70 छात्र बीमार हुए थे।

Exit mobile version