
सीहोर। सोयाबीन, मक्का, धान सहित अन्य खराब हुई फसलों के सर्वे व मुआवजे को लेकर जल सत्याग्रह कर रहे सीहोर तहसील के किसानों के खेतों का सर्वे किया जाएगा। इसके लिए राजस्व विभाग की टीम ने रविवार को अवकाश के दिन मौके पर पहुंचकर स्थितियां भी देखी है। इसके बाद कुलांस नदी में जल सत्याग्रह कर रहे किसानों ने जल सत्याग्रह समाप्त कर दिया। किसानों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारियों को इस निर्णय के बाद धन्यवाद भी ज्ञापित किया है।
धन्यवाद किया ज्ञापित-
किसानों की मांग पर सर्वे कार्य को लेकर हुए निर्णय के बाद किसानों सहित समाजसेवी एमएस मेवाड़ा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारियों को धन्यवाद भी प्रेषित किया है। किसानों ने भी तहसीलदार एवं पटवारियों का ग्राम पंचायत भवन में माला पहनाकर सम्मान किया एवं प्रशासन की जय-जयकार के नारे लगाए।