Sehore News : कोर्ट से जमानत लेकर घर जा रहे युवक की कार को रास्ते में रोक की मारपीट

पीड़ित व उसके साथी घायल, कार हुई क्षतिग्रस्त

सीहोर। एक छेड़छाड़ के मामले में कोर्ट से जमानत लेकर आ रहे मंडी निवासी युवक के साथ चार लोगों ने रास्ता रोककर मारपीट की। इससे पीड़ित और उसका जीजा घायल हो गए। वहीं कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मंडी निवासी राजेंद्र विश्वकर्मा पिता रमेश विश्वकर्मा ने सोमवार की शाम रिपोर्ट दर्ज कराई कि बीती 13 जुलाई 2022 को मंडी थाना में मेरे खिलाफ ओमप्रकाश मालवीय निवासी मंडी की पुत्री ने छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उक्त मामले में सोमवार 5 सितंबर को जिला न्यायालय में जमानत करा रहा था, तभी युवती के पिता ओमप्रकाश मालवीय ने आपत्ति ली थी। इसके बाद भी कोर्ट से जमानत मिल गई। इसके बाद राजेंद्र अपने जीजा व उनके दोस्त के साथ कार से घर जा रहे थे, तभी आदिम जाति कल्याण विभाग के कार्यालय के सामने रोड पर शाम करीब 5.30 बजे आगे एक कार चालक ने मेरी कार के आगे लगा दी और पीछे एक आटो भी खड़ा कर दिया और मेरी कार रोक ली। उस कार में से चार लोग नीचे उतरे, जिसमें ओमप्रकाश मालवीय, अन्ना बिहारी व दो अन्य सहित आटो में से दो लोग उतरे और उन्होंने लाठी-डंडों से कार में सवार राजेंद्र को खींचकर मारना शुरू कर दिया और गाली-गलौज की। इससे राजेंद्र को चोटें आई है। साथ ही कार को भी उक्त लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रेहटी पुलिस ने दुष्कर्म के फरार आरोपी को किया गिरफ्तार
रेहटी। रेहटी थाना क्षेत्र में एक युवती से दुष्कर्म कर उसे जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को रेहटी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 30 जुलाई को एक युवती ने अपने परिजनों के साथ आकर रेहटी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि जितेंद्र गोस्वामी पिता धर्मेंद्र गोस्वामी निवासी ग्राम मोगरा ने उसके साथ दुष्कर्म कर उसे जान से मारने की धमकी दी है। पीड़िता की शिकायत पर रेहटी पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। इस दौरान आरोपी को मालीबायां से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

Exit mobile version