Sehore News : तहसीलदार स्व. नरेन्द्र ठाकुर को दी श्रद्धांजलि, किया याद में पौधरोपण

सीहोर। सीहोर के करबला पुल हादसे में अपनी जान गवां चुके तहसीलदार स्व. नरेन्द्र ठाकुर को श्रद्धांजलि देकर उनकी आत्मा की शांति के लिए मौनधारण किया गया। स्व. नरेंद्र ठाकुर की स्मृति में राधाकृष्ण मोदी सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल सीहोर के पूर्व छात्र, सहपाठी एवं मित्रगणों द्वारा सौभाग्य पैलेस गार्डन में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में मोदी स्कूल सीहोर के पूर्व छात्र जबलपुर, मंदसौर, भोपाल, सीहोर इत्यादि शहरों से एकत्रित हुए एवं स्व. नरेंद्र ठाकुर को श्रद्धासुमन अर्पित कर अपने पूर्व संस्मरण सुनाएं। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार व गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे। शोकसभा के बाद तहसीलदार स्व. नरेन्द्र ठाकुर की स्मृति में भूतेश्वर मंदिर पर पौधरोपण किया गया। इस दौरान नीम, पीपल, आंवला, के पौधे लगाए एवं उन पौधों को संरक्षित रखने का संकल्प लिया गया। श्रद्धांजलि सभा में सर्वसम्मति से यह निर्णय भी लिया गया कि ब्रिटिश कालीन करबला पुल और अन्य ऐसे पुल जिन पर दुर्घटना संभावित रहती है उनके स्थान पर नवीन पुल एवं रेलिंग का शासन द्वारा निर्माण कराया जाए। इस हेतु प्रभारी मंत्री, कलेक्टर सीहोर को अवगत कराया जाएगा, साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि स्व. नरेन्द्र ठाकुर तहसीलदार की स्मृति में उनके जन्म दिवस पर सामाजिक कार्य और निर्धन छात्र-छात्राओं को अध्ययन हेतु यथा संभव मदद की जाएगी। कार्यक्रम का संचालन पूर्व पार्षद मनोज गुजराती ने किया। श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में वरिष्ठ पत्रकार केजी बैरागी, प्रदीप चौहान, विमल राय, विनेश चौहान, विनय भटेले, हरी सोनी, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप वशिष्ट, रवि पारे, आलोक खाण्डे, दिनेश प्रजापति, हरीश खुशलानी, जयकृष्ण त्यागी, डॉ. संदीप बंसल, श्यामसुंदर मंत्री, अनुराग शर्मा, उमेश खंडेलवाल, प्रणव नागर, विवेक सोनी, अनूप चौधरी, प्रदीप नागिया, आनन्द मालवीय, मनोज कोचकर आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version