Sehore Police… इछावर पुलिस ने पकड़ा अंतरराज्यीय चोर गिरोह, रेहटी पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब

- एक डंपर, दो कार, मोबाइल, वाईफाई कैमरा, डोंगल सहित करीब 60 लाख रुपए का सामान किया जप्त

सीहोर-रेहटी। सीहोर जिला पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई में एक अंतरराज्जीय चोर गिरोह का पर्दाफाश एवं अवैध शराब जप्त करने में सफलता पाई है। इछावर थाना पुलिस टीम ने अंतरराज्जीय चोर गिरोह के कब्जे से एक डम्पर, दो कार, मोबाइल, वाईफाई कैमरा, डोंगल सहित करीब 60 लाख रुपए का सामान जप्त किया है।
सीहोर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि थाना इछावर में 5 मई 2024 को फरियादी सुरेश कोरकू पिता रंगलाल कोरकू निवासी नादान ने उसके हाईवा डम्पर क्रमांक एमपी04एचई5714 के नादान रोड से चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद धारा 379 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध करके इसकी जांच शुरू की गई। इस मामले में इछावर एसडीओपी दीपक कपूर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी इछावर निरीक्षक नीता देअरवाल के नेतृत्व में इछावर पुलिस थाना की टीम गठित की गई। जांच के दौरान विभिन्न पहलुओं की गंभीरता से जांच पड़ताल करके पुलिस टीम ने अंतर्राजीय चोर गिरोह के शातिर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सामान भी बरामद किया।
600 किमी के 250 सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले तो लगा सुराग-
एसपी मयंक अवस्थी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस टीम ने घटनास्थल, बैंक व टोल प्लाजा व अन्य स्थानों के करीब 600 किमी तक के रुट के करीब 200-250 सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। इसमें आरोपियों की कार को चिन्हित किया गया एवं चोरी गए डम्पर को मेवात हरियाणा में ले जाना पाया गया। सायबर सेल सीहोर की तकनीकी मदद से आरोपियों को चिन्हित किया गया एवं मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किए गए। लगातार तलाश व पतारसी कर दिनांक 18 मई 2024 को पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक हरियाणा की कार क्रमांक एचआर51बीजेड6992 देहात क्षेत्र में घूमते हुए देखी गई है, जिसमें पांच संदिग्ध लोग बैठे हैं, जो रोड़ पर खडे़ वाहनों की रैकी कर रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस थाना इछावर की टीम द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए नादान घाट से कार क्रमांक एचआर51बीजेड6992 में पांच संदेहियों को थाने लाकर पुछताछ की गई। इस दौरान उन्होंने डंपर हाईवा चोरी करना स्वीकार किया एवं चोरी किए डंपर को हरियाणा नूंह मेवात में ले जाकर रखना बताया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय सीहोर से पुलिस रिमांड पर लिया गया एवं आरोपियों से घटना चोरी किया गया डंपर हाईवा तथा घटना में प्रयोग की गई कार जप्त की गई।
ये सामग्री हुई जप्त –
हाईवा डम्पर, मारुति ब्रेजा कार, महिन्द्रा एक्सयूवी 300 कार, एन्ड्रायड मोबाईल, वाईफाई डोंगल, वायरलेस स्मार्ट वाईफाई कैमरा, पावर बैंक सहित करीब 60 लाख रुपए का मश्रुका जप्त किया गया है।
कई राज्यों में दर्ज है आरोपियों पर अपराध –
इछावर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर राजस्थान, हरियाणा व मध्यप्रदेश में कई अपराध पंजीबद्ध है एवं दो आरोपी शाहीद मेव व रईस मेव राजस्थान में जिला खैरथम एटीएम चोरी में वांछित है। इन पर दस-दस हजार रुपए का ईनाम घोषित है।
ये हैं आरोपी –
– जैद मेव पिता उसमान मैव उम्र 28 साल निवासी ग्राम नागला खेडा झेरा थाना बिछोर तह. पुन्हाना जिला नूंह हरियाणा
– जैकम मेव पिता इलियास मेव उम्र 32 साल निवासी खुशीपुर थाना रामगढ जिला अलवर राजस्थान हाल मुकाम ग्राम सतवास थाना कन्नोद जिला देवास मध्यप्रदेश
– साहून मेव पिता अर्जुन मेव उम्र 25 साल निवासी ग्राम गोकुलपुर थाना पुन्हाना तह. फिरोजपुर जिला नूंह हरियाणा
– शाहिद पिता शुजाउद्दीन उर्फ शुजा जाति मेव उम्र 36 साल निवासीग्राम रायपुरी थाना सदर नूंह हरियाणा
– रहीश मेव पिता शेर मोहम्मद उर्फ शेरु खां उम्र 27 साल जाति मेव निवासी विशम्बरा थाना शेरगढ़ जिला मथुरा उत्तरप्रदेश हाल मुकाम गुराक्षर थाना हथीन जिला पलवल हरियाणा
इनकी रही सराहनीय भूमिका –
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी इछावर नीता देअरवाल, एसआई कमलेश चौहान, धर्मेन्द्र सिंह, विक्रम रघुवंशी, चरणसिंह, नरेन्द्र जाट, रोहित, देवेन्द्र, प्रेमसागर तथा सायबर टीम सीहोर सुशील साल्वे, विवेक दांगी व विकास का महत्वपूर्ण योगदान रहा। एसपी मयंक अवस्थी ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

रेहटी पुलिस ने कार सहित 142 लीटर शराब जप्त की, आरोपी गिरफ्तार
रेहटी पुलिस ने एक कार से 142 लीटर अवैध शराब जप्त की है। साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा जिले में अवैध शराब पकड़ने हेतु दिए गए निर्देशों के तहत एसडीओपी बुदनी शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए 142 लीटर शराब, कार व आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति टाटा इंडिगा विस्टा कार क्रमांक एमपी43सी3142 में अवैध शराब कोलार डेम तरफ से लेकर आ रहा है। इस सूचना पर तस्दीक हेतु पुलिस टीम ने आमडो घाट के पास पहुंचकर भोपाल से आती हुई कार को रोका तो चालक गेट खोलकर भागा। इस दौरान कार में बैठा एक अन्य व्यक्ति भी गेट खोलकर जंगल में भागा, जिसे हमराह स्टाफ की मदद से पकड़कर उनका नाम, पता पूछा तो उसने अपना नाम सुनील बारेला पिता रंगलाल बारेला उम्र 20 वर्ष निवासी चतरकोटा वर्तमान निवासी दिगवाड़ थाना रेहटी जिला सीहोर का होना बताया। वहीं एक अन्य व्यक्ति ने संदीप ठाकुर पिता विक्रमसिंह राजपूत निवासी महागांव जदीद का होना बताया, लेकिन वह अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया। कार की जांच करने पर उसमें अवैध शराब रखी पाई गई। इस दौरान शराब रखने के संबंध में लाईसेंस का पूछा तो नहीं होना बताया। कार से कुल शराब 142 लीटर 200 एमएल शील बंद कुल कीमती 55,560 रुपए की जप्त करके आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट में अपराध कायम कर अवैध शराब को जप्त कर आरोपी सुनील बारेला को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में फरार आरोपी संदीप ठाकुर की तलाश जारी है एवं शराब लाने के स्त्रोतों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रेहटी राजेश कहारे, राजेश सोनी, श्यामलाल वर्मा, जयनारायण, सुमेरसिंह उइके, लवकेश जाट, अभिषेक यादव, रामूलाल उइके, प्रवीण की अहम भूमिका रही।

 

Exit mobile version