
सीहोर। पिछले 24 घंटों से लगातार होे रही बारिश ने जहां आमजन के लिए परेशानियां खड़ी कर दी है तो वहीं प्रशासन भी घुटने टेक चुका है। दरअसल बारिश से पहले हुई पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा के कारण प्रशासनिक एवं नगर परिषदों का अमला चुनावी तैयारियों में जुटा रहा और बारिश पूर्व होने वाली तैयारियां, साफ-सफाई पर ध्यान नहीं दे पाया। इसके कारण अब शहरों का पानी
नर्मदा सहित कई नदियां उफान पर-
डेेम भी हुए लबालब, नहीं होगी पानी की परेशानी-
सीहोर नगर को मिलेगा भरपूर पानी-
सीहोर नगर कोे पेयजल आपूर्ति करने वाले जमोनिया और भगवानपुरा तालाबों में भी अच्छा जलभराव हो गया है। इसके कारण इस बार सीहोर नगर को पर्याप्त मात्रा में जल आपूर्ति हो सकेगी। भगवानपुरा तालाब अभी 2.5 फीट खाली है। यहां पर 21 फीट पानी आ चुका है। इसी तरह जमोनिया तालाब की भंडारण क्षमता भी करीब 27 फीट है और अभी तक की बारिश से यहां पर 21.5 फीट पानी भर चुका है।