Sehore News : असंगठित कामगार, कर्मचारी कांग्रेस और मानव अधिकार मंच ने सौंपा डीआरएम को ज्ञापन

ट्रेनों के स्टॉपेज, बोगी नम्बर स्कीन, कैमरे लगाने की मांग, रेलवे स्टेशन सीहोर निरीक्षण करने पहुंचे डीआरएम रतलाम

सीहोर। शनिवार को रेलवे स्टेशन सीहोर का निरीक्षण करने के लिए रतलाम मंडल के डीआरएम रजनीश कुमार पहुंचे। इस दौरान राष्ट्रीय मानव अधिकार मंच के प्रदेशाध्यक्ष एवं असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नौशाद खान के नेतृत्व में डेली अपडाउनर्स और कार्यकर्ताओं, नागरिकों ने डीआरएम को ज्ञापन दिया। डीआरएम से स्टेशन पर सभी ट्रेनों के स्टॉपेज कराने, बोगी नंबर स्क्रीन लगाने, सुरक्षा के लिए सीसी टीवी कैमरे लगाने की मांग की गई। डीआरएम को ज्ञापन सौंपते हुए श्री खान ने कहा कि प्रयागराज डॉ. अंबेडकर नगर, इंदौर-पटना, इंदौर-हावड़ा, अहमदाबाद-गोरखपुर, शिप्रा एक्सप्रेस इंदौर-हावड़ा ट्रेनों का सीहोर रेलवे स्टेशन पर स्टापेज नहीं है, जिस कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना होता है। उन्होंने बताया कि कोरोना काल से रुकी हुई ओवर नाईट जबलपुर-इंदौर, इंदौर-भोपाल इंटरसिटी का भी स्टापेज खत्म कर दिया गया है। राष्ट्रीय मानव अधिकार मंच के प्रदेशाध्यक्ष एवं असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नौशाद खान के द्वारा पुन: सीहोर रेलवे स्टेशन पर सभी ट्रेनों को रोके जाने, सर्वसुविधा युक्त शौचालय का निर्माण कराए जाने, तत्काल बोगी नम्बर स्क्रीन लगाए जाने सहित रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के लिए कैमरों की व्यवस्था किए जाने की मांग जनहित में की गई है। निरीक्षण के दौरान बड़ी संख्या में रेलवे के अधिकारी, कर्मचारी और डेली अपडाउनर्स मौजूद रहे।

Exit mobile version