Sehore News यूपीएससी कोचिंग करने आए छात्र का शव संदिग्ध हालत में मिला

पीजी कॉलेज ग्राउंड में शव के पास से बीयर की बोतल और जहरीले पदार्थ की बॉटल मिली।

सीहोर। मंगलवार की दोपहर में शहर के पीजी कॉलेज में यूपीएससी की तैयार करने वाले एक छात्र का शव संदिग्ध हालत में मिला है। पुलिस ने शव को बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया है। प्रथामिक तौर पर मामला आत्महत्या कर लग रहा है। कोतवाली टीआई  नलिन बुधौलिया ने बताया कि नसरुल्लागंज के ग्राम बोरखेड़ा निवासी संजय मेहरा उम्र 24 का शव पीजी कॉलेज ग्राउंड पर लोगों ने मंगलवार दोपहर में पड़ा देखा। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद कर पीएम के भेज दिया। शव के पास से एक बीयर की खाली बोतल, एक चप्पल और जहरीले पदार्थ की एक बॉटल भी मिली है। श्री बुधौलिया ने बताया कि प्रथामिक तौर पर मामला आत्महत्या कर लग रहा है। मृतक संजय भोपाल नाके पास किराये के कमरे में रहता था और यूपीएससी की तैयार कर रहा है। संजय के परिजनों ने सोमवार की शाम को उसकी गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वह दो दिन से लापता था।

Exit mobile version