Sehore News : माहेश्वरी समाज सीहोर के योगेश राठी बने नगर सभाध्यक्ष

सीहोर। माहेश्वरी समाज सीहोर के नगर सभा के लिए समाज के वरिष्ठजनों की उपस्थिति में समाज की साधारण सभा में अन्य प्रस्तावों के साथ नगर सभा का अध्यक्ष का चुनाव किया जाना था, क्योंकि पूर्व अध्यक्ष सुरेश साबू का कार्यकाल समाप्त हो रहा था एवं नए अध्यक्ष की प्रकिया किए जाना आवश्यक थी। नगर सभाध्यक्ष के लिए योगेश राठी के नाम का प्रस्ताव गिरधर कुईया एवं अन्य समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा किए गया, जिस पर सभी सामाजिक बंधुओं द्वारा सर्व सम्मति से स्वीकृति की गई।
बैठक के दौरान श्री साबू के कार्यकाल में कोरोना महामारी होने के बाद भी किए गए कार्यां की सभी समाजजनों द्वारा सराहना की गई एवं पुष्प माला पहनाकर श्री साबू का सम्मान किया गया। योगेश राठी के नगर सभा का अध्यक्ष बनने पर समाज के वरिष्ठजन श्री शांतिलाल साबू, गिरधर गोपाल कुईया, डॉ. सुरेश झंवर, कमल झंवर, पुरुषोत्तम कुईय, अशोक सोडानी, किशोर सोडानी, ओम प्रकाश मिजेजी, द्वारका चांडक, विजय चांडक, विजय मुंदड़ा, सत्यनारायण हुरकट, भारत मंत्री, श्री राकेश मोहता, मनोहर झंवर, मनोज झंवर, अभिषेक कासट, नवीन सोनी, महेश हुरकट एवं युवा संगठन के अंकित कासट, गौरव सोडानी, अंकित बांगड, गगन सोडानी, रोहित धूत, रोहित साबू, लोकेश राठी आदि ने बधाई दी।

Exit mobile version