सीहोर: विकास यात्रा में जनप्रतिनिधियों ने अनेक कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया

सीहोर। राज्य सरकार की योजनाओं तथा विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए निकाली जा रही विकास यात्रा को लेकर गांव-गांव नगर-नगर में नागरिक उत्साहित हैं। विकास यात्रा का पुष्प वर्षा तथा ढोल नगाड़े के साथ स्वागत किया जा रहा हैं।
बुधनी विधानसभा में विकास यात्रा-
बुधनी विधानसभा की बुधनी जनपद की ग्राम पंचायत खटपुरा से यात्रा प्रारंभ होकर अकोला, मड़ावन ओर बनेटा से निकाली गई है। विकास यात्रा के दौरान अनेक कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह राजपूत, सलकनपुर ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश उपाध्याय, सहित अनेक जनप्रतिधि उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री को समाज के प्रत्येक वर्ग की चिंता है तथा इनके विकास, कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कोई गरीब आवासीय भूमि के बिना नहीं रहे, इसके लिए मुख्यमंत्री द्वारा आवासीय भू-अधिकार योजना प्रारंभ की गई है, जिसमें निःशुल्क भूखंड का पट्टा प्रदान कर आवासीय भूमि का मालिक बनाया जाएगा।
नसरूल्लागंज जनपद में विकास यात्रा ग्राम पंचायत बोरखेड़ा कला, हालियाखेड़ी, गिल्लौर, सेमलपानी कदीम और महागांव कदीम से निकाली गई है। विकास यात्रा में रधुनाथ भाटी, जिला भाजपा अध्यक्ष रवि मालवीय एवं अनेक जनप्रतिनिध शामिल हुए। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक और नई योजना, लाड़ली बहना योजना 5 मार्च से लागू की जा रही है। इसमें गरीब बहनों के खाते में हर महीने एक हजार रुपए जमा किए जाएंगे। उन्होंने जल जीवन मिशन का उल्लेख करते हुए कहा कि पहले गांवों में महिलाओं को पानी को लेकर बड़ी समस्या रहती थी। दूर-दूर से पानी लाना पड़ता था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गांवों में पानी की समस्या दूर करने के लिए जल जीवन मिशन शुरू किया गया है। इसमें नल-जल योजना द्वारा प्रत्येक गांव के हर घर में नल से जल उपलब्ध कराने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा खाद्यान्न पात्रता पर्ची, आयुष्मान भारत योजना, संबल योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सहित अन्य योजनाओं का आम जनों को लाभा दिया जा रहा है।
सीहोर विधानसभा में विकास यात्रा-
सीहोर विधानसभा के ग्राम पंचायत चांदबड, मानपुरा, आछारोही, छतरपुरा और चरनाल से विकास यात्रा निकाली गई है। जिले में विकास यात्रा के दौरान विधायक सुदेश राय ने अनेक निर्माण एवं विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज गांव-गांव में विकास की गंगा बह रही है। हर पात्र व्यक्ति को शासन की योजनाओं का लाभ मिला रहा है। विधायक सुदेश राय ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पहले लाड़ली लक्ष्मी योजना शुरू की गई, जिसमें लाड़ली बालिका के 6वीं में जाने पर 2 हजार रू, 9वीं में जाने पर 4 हजार रू, 11वीं व 12वीं में 6-6 हजार दिए जाते हैं। अब लाड़ली लक्ष्मी योजना-2 भी प्रारंभ की गई है, जिसमें लाड़ली लक्ष्मी को कॉलेज में एडमिशन लेने पर साढ़े 12500 रूपये व डिग्री पूरी होने पर 12500 रु दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक और नई योजना, लाड़ली बहना योजना बनाई है। इसमें गरीब बहनों के खाते में हर महीने एक हजार रुपए जमा किए जाएंगे। विधायक श्री राय ने कहा कि नलजल योजना के माध्यम से गांव गांव में पानी पहुंचाने का काम किया जा रहा है।
इछावर विधानसभा में विकास यात्रा-
विकास यात्रा के दौरान इछावर विधायक करण सिंह वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सरकार की जनहितैषी, कल्याणकारी, विकास मूलक योजनाएं धरातल पर क्रियान्वित हो रही है और सभी को इसका लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र और जरूरतमंद व्यक्ति सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहेगा।
आष्टा विधानसभा में विकास यात्रा-
आष्टा विधानसभा में विकास यात्रा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत गोपालपुर, चाचारसी, अरोलिया आष्टा, लसूडिया पार, पालडिया और रिछारिया से विकास यात्रा निकाली गई है। विकास यात्रा में विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय, जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल इंजीनियर तथा जनपद अध्यक्ष गुणवान शामिल हुए और क्षेत्र में अनेक निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया।

Exit mobile version