
सीहोर। चंद्रशेखर आजाद पीजी कॉलेज प्रभारियों के भरोसे चल रहा है। जिले के नोडल कॉलेज में अव्यवस्थाओं का आलम बना हुआ है। कॉलेज में कई प्रोफेसर, लाइब्रेरियन, स्पोर्ट टीचर सहित कई अन्य पद खाली पड़े हुए हैं। इन्हीं सब मुददों लेकर मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुडे़ छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन किया। कॉलेज में जारी अव्यवस्थाओं से पीड़ित सैकड़ों विद्यार्थियों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर अध्यक्ष विशाल यादव के नेतृत्व में नारेबाजी कर उच्च शिक्षा आयुक्त के नाम प्राचार्य को ग्यारह सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है।