सीहोर। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ वर्ष 2022 अंतर्गत फसल बीमा के जिले में प्रचार-प्रसार के लिए जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह ने जिला पंचायत प्रांगण से फसल बीमा प्रचार-प्रसार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिले में प्रचार-प्रसार के लिए दो रथ भ्रमण करेंगे। प्रथम रथ सीहोर, श्यामपुर, आष्टा, जावर तथा दूसरा रथ इछावर, नसरूल्लागंज, रेहटी एवं बुदनी के ग्रामों में 19 जुलाई से 31 जुलाई 2022 तक फसल बीमा संबंधी जानकारी एवं योजना के लाभों की जानकारी किसानों को देंगे। किसान भाइयों से अपनी फसलों का बीमा कराने की अपील की गई है। कृषि उप संचालक सीहोर आरएस जाट ने बताया कि किसानों को फसल बीमा की जानकारी देने के लिए दो रथ जिलेभर में घूमेंगे औैर वे किसानों को जानकारी देंगेे कि किसान अपनी फसल का बीमा कराएं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसलों का बीमा कराया जाता है। इसी कड़ी में अब यह रथ रवाना किए गए हैं। ये रथ गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करेंगे कि वे अपनी-अपनी फसलों का बीमा कराएं, ताकि प्राकृतिक आपदा में होेने वाले नुकसान की भरपाई कर सके।