सीहोर: मुंडला में अज्ञात युवक-युवतियों की कुएं में लाश मिलने से सनसनी

सीहोर: मुंडला में अज्ञात युवक-युवतियों की कुएं में लाश मिलने से सनसनी

सीहोर। मंडी थाना क्षेत्र के ग्राम मुंडला के एक कुएं में दो लाशें तैरते हुए ग्रामीणों को दिखी। कुएं में लाश मिलने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और गांव में दहशत का माहौल निर्मित हो गया। लाश दो से तीन दिन पुरानी बताई जा रही है। पुलिस सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और शव बरामद कर उनकी पहचान में जुट गई है। प्रारंभिक जांच मेें सामने आ रहा है कि युवक-युवती नाबालिग हैं और यह प्रेम प्रसंग का मामला हो सकता है। फिलहाल पुलिस की जांच जारी है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को ग्राम मुंडला में एक कुएं में ग्रामीणों को एक साथ दो लाश तैरती हुई दिखी। कुएं के पास पहुंचे ग्रामीणों ने देखा कि एक युवक और एक युवती का शव पानी में तैर रहा है। इसकी सूचना मंडी पुलिस को दी गई। बताया जा रहा है कि लाश दो से तीन दिन पुरानी है। ग्रामीणों की मानें तो एक युवक और एक युवती अपने साथ पिट्ठू बैग लिए पार्वती नगर में नजर आए थे। इन्हें रेलवे स्टेशन से रेलवे ब्रिज होते हुए ग्राम मुंडला की तरफ जाते हुए ग्रामीणों ने देखा था। इसके बाद दोनों कहीं नजर नहीं आए। वहीं ग्रामीणों की मानें तो लाश के पास बैग में मिले दस्तावेज के आधार पर दोनों भोपाल के बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस शवों को बरामद कर शिनाख्त में जुट गई है। मंडी थाना प्रभारी पुष्पेंद्र राठौर ने बताया कि युवक, युवती के शव कुएं में मिले हैं। उनके पास मिले दस्तावेजों से प्राथमिक जांच में भोपाल निवासी होने का पता चला है। मृतकों के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है। जल्द ही यह युवक-युवती घटना स्थल पर कब और कैसे पहुंचे और किस लिए घर से निकले थे। इसकी जानकारी भी जुटाई जा रही है।

Exit mobile version