
सीहोर-आष्टा। सीहोर जिलेभर मेें अचानक बदलेे मौैसम ने अफरा-तफरी मचा दी। इस दौरान बादलों एवं बिजली की जमकर गड़गड़ाहट के साथ हवा- आंधी के साथ कहीं-कहीं बारिश भी हुई। सीहोेर जिला मुुख्यालय सहित आष्टा नगर में बारिश के कारण अफरा-तफरी का माहौैल बन गया। सुबह सेे तेेज गर्मी के बाद शाम कोे अचानक से तेज हवा के साथ आंधी शुरू हुई एवं कहीं-कहीं बारिश भी होे गई। तेज हवा के कारण कई स्थानोें पर पेड़ गिर गई, तोे वहीं घंटों तक बिजली भी गुल रही। अचानक चली हवा, पानी से