सीहोर: अचानक बदला मौसम का मिजाज, तेज हवा, आंधी ने कुछ ही देर में मचाई अफरा-तफरी

सीहोर-आष्टा। सीहोर जिलेभर मेें अचानक बदलेे मौैसम ने अफरा-तफरी मचा दी। इस दौरान बादलों एवं बिजली की जमकर गड़गड़ाहट के साथ हवा- आंधी के साथ कहीं-कहीं बारिश भी हुई। सीहोेर जिला मुुख्यालय सहित आष्टा नगर में बारिश के कारण अफरा-तफरी का माहौैल बन गया। सुबह सेे तेेज गर्मी के बाद शाम कोे अचानक से तेज हवा के साथ आंधी शुरू हुई एवं कहीं-कहीं बारिश भी होे गई। तेज हवा के कारण कई स्थानोें पर पेड़ गिर गई, तोे वहीं घंटों तक बिजली भी गुल रही। अचानक चली हवा, पानी से आष्टा में बाजार का दिन होने के कारण लोगों को अव्यवस्थाएं भी देखनेे को मिली। यहां पर तेज हवा से अनेकों स्थानों पर पेड़ गिर गए तोे वहीं टीनशेड भी उखड़कर सड़क पर आकर गिर गए। हालांकि किसी जान हानि की कोई सूचना नहीं है, लेकिन तेज आंधी के कारण अनेकों स्थानों पर बिजली के तारों पर पेड़ गिरने से बिजली गुल रही। खेड़ापति, कमल तालाब पर कन्नौद रोड पर वाचनालय के समीप बस स्टैंड के आसपास व अन्य क्षेत्रों में पेड़ों के गिरने एवं डालिया टूटने की खबर है। गंज क्षेत्र में टीन उड़ गए। स्थानीय कन्या शाला का गेट भी जमींदोज हो गया है। कई स्थानों पर केबल वायर और बिजली की सर्विस लाइन भी टूट गई। बिजली के तारों पर पेड़ गिरने की वजह से नगर की बिजली व्यवस्था बंद हो गई है।

Exit mobile version