सीहोेर: तालिबानी तरीके से युवक की हत्या, हाथ-पैर ओर धड़ को अलग कर मृतक की बॉडी रेलवे लाइन पर फेंकी

सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर में तालिबानी तरीके से एक युवक के हाथ पैरों ओर धड़ को अलग कर मृतक की बॉडी रेलवे लाइन पर फेंक दी। रेलवे पुलिस ने मृतक की गाड़ी को झटका पीएम के लिए भेजा है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने मामले में जांच प्रारंभ कर दी है। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक अज्ञात मृतक पुरुष के शव का धड़ रेलवे पटरी सीहोर पर कटा हुआ हालत में मिला है। मृतक की उम्र करीब 40-45 वर्ष के करीब है। शव का धड़ रेलवे पटरी पर बगैर सिर, हाथ व पैर के कटी हुई हालत में पड़ा था। अज्ञात मृतक के शव का धड़ रेलवे पुलिस सीहोर को मिलने पर रेलवे पुलिस सीहोर आरपीएफ ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी थी। रेलवे पुलिस द्वारा 21 जुलाई की रात्रि दी गई सूचना पर से थाना कोतवाली सीहोर में मर्ग क्रमांक-68/23 धारा 174 जा.फौ.का पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया है। थाना कोतवाली क्षेत्र मैं आने वाले रेलवे पटरी घटनास्थल से अज्ञात मृतक के शव के धड़ के पास ही रेलवे पटरी सीहोर पर एक पेंट नीले डार्क रंग की जिस पर (मॉडर्न सीहोर) लिखा हुआ है और एक फटी शर्ट लाल रंग की मिली है।उक्त शव के धड़ की शिनाख्तगी नहीं हो सकी है। पुलिस को शंका है कि युवक का शव जिस हालत में मिला है। प्रथम दृष्टया यह कहा जा सकता है कि युवक की निर्दयता के साथ हत्या करने के बाद युवक का धड़, हाथ, पैर और बॉडी को इस तरह फेंक दिया होगा।कोतवाली पुलिस का कहना है कि जिस किसी भी व्यक्ति को उक्त शव के संबंध में कोई जानकारी होने पर जानकारी देने के लिए थाना प्रभारी कोतवाली नलिन बुधौलिया के मोबाइल नंबर 9009512323, 9753200827 पर संपर्क कर सकते हैं।

Exit mobile version