
सीहोर। नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण में सीहोर नगर पालिका के लिए हुए मतदान में छुटपुट घटनाएं हुर्इं। वार्ड नंबर 30 में जहां चाकू-छुरी चली तो वहीं वार्ड नंबर 26 में भी दो दलों के समर्थकों के बीच हाथापाई हो गई। इन घटनाओं के साथ में नगर सरकार का भाग्य भी ईव्हीएम मशीनों में बंद हो गया। अब 17 जुलाई को चुनाव के नतीजे घोषित होंगे। सीहोर में 71.76 प्रतिशत मतदान हुआ। नगर सरकार चुनने के लिए 31970 पुरूष, 28877 महिलाएं और 4 अन्य ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इधर मतदान के दौरान कई तरह के अलग-अलग रंग भी देखने को मिले।
मतदान केंद्रों पर पसरा रहा सन्नाटा-
सीहोर नगर पालिका के 35 में से 34 वार्डों में मतदान हुए। वार्ड 15 पहले ही निर्विरोध घोषित हो चुका था, इसके कारण यहां पर मतदान नहीं हुआ। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया था, लेकिन ज्यादातर मतदान केंद्रों पर सुबह 9 बजे तक सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि कई मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी लाइनें दिखाई दीं, लेकिन ज्यादातर जगह इक्का-दुक्का लोग ही वोट डालते नजर आए। यह स्थिति सुबह से लेकर शाम 5 बजे तक ऐसी ही रही।
युवाओं ने भी दिखाया जोश, बुजुर्गों ने भी किया मतदान-
नगर सरकार चुनने के लिए युवाओं ने भी जोश दिखाया और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान केंद्रों पर वोट डालने पहुंचे युवाओं ने कहा कि वे ऐसी नगर सरकार चुनना चाहेंगे, जो उनके विकास एवं भविष्य के लिए कुछ करे। शिक्षा के क्षेत्र में कुछ करे, सीहोर के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान कराएं। इसी तरह वार्ड 34 के एक मतदान केंद्र पर 90 वर्षीय सोना बाई भी वोट डालने के लिए पहुंची। उन्होंने कहा कि वे कई वर्षों से वोट डाल रही हैं, लेकिन अब तक उनकी कई समस्याओं का हल नहीं हुआ है। उनके मोहल्ले में सड़कें नहीं हैं और इस बार वे अपनी नई नगर सरकार से उम्मीद कर रही हैं कि इस बार उनके मोहल्ले की सड़क बन जाए।
घर से कम निकलीं महिलाएं-
सीहोर नगर पालिका के लिए हुए मतदान में इस बार महिलाएं वोट डालने के लिए अपने घरों से कम निकलीं। सीहोर नगर की मतदाता सूची के अनुसार 42,569 पुरूष, 41,057 महिला तथा 6 अन्य मतदाता हैं, जबकि 6 जुलाई को वोट डालने के लिए मतदान केंद्रों तक 31970 पुरूष, 28877 महिलाएं और 4 अन्य मतदाता ही पहुंचे। यही कारण रहा कि इस बार वोट प्रतिशत 71.76 रहा।
विधायक सुदेश राय पत्नी के साथ पहुंचे मतदान केंद्र-
कलेक्टर-एसपी सहित अन्य अधिकारी करते हुए निरीक्षण-
149 उम्मीदवार थे मैदान में-
सीहोर नगर पालिका के 34 वार्डों में भाजपा, कांग्रेस सहित निर्दलीय प्रत्याशियों के बीच में कांटे की टक्कर थी। चुनाव मैदान में 149 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई है। सभी वार्डों में भाजपा-कांग्रेस सहित निर्दलीय बड़ी संख्या में चुनावी मैदान में उतरे थे।
ये रहा चरणबद्ध मतदान प्रतिशत-
सीहोर नगर पालिका के मतदान में प्रथम चरण में सुबह 9 बजे तक 14.25 प्रतिशत, 11 बजे तक 31.90 प्रतिशत, 3 बजे तक 61.84 प्रतिशत तथा मतदान समाप्ति तक 72.76 प्रतिशत मतदान हुआ।