सीहोर। जिले में छात्र के प्रति टीचर की संवेदनाओं को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। इसमें एक निजी स्कूल टीचर ने एक छात्र की राइटिंग अच्छी नहीं होने के कारण उसकी बेरहमी से पिटाई लगा दी। पिटाई के बाद जहां छात्र डरा-सहमा है तो वहीं उसके घाव भी बता रहे हैं कि उसे कितनी बेरहमी से पीटा गया। छात्र के परिजनों की शिकायत पर टीचर पर मामला दर्ज कर लिया गया।
घर आकर छात्र ने बताया मोनिका मैडम ने मारा है-
जिला मुख्यालय के इछावर मार्ग पर ग्राम हसनाबाद जोड़ पर स्थित ग्लोबल स्कूल आॅफ एक्सीलेंस में तीसरी के छात्र के साथ स्कूल की ही टीचर द्वारा बेरहमी से मारपीट करने का मामला सामना आया है। कपड़ा व्यापारी रिजवान शकील ने बताया कि अयान रिजवान हसनाबाद जोड़ पर स्थित ग्लोबल स्कूल आॅफ एक्सीलेंस में पढ़ता है, वो घर आया तो रो रहा था, जब उससे पूछा तो उसने शरीर पर चोट के निशान दिखाते हुए बताया कि स्कूल की मोनिका मैडम ने मारा है। जब छात्र के परिजनों ने स्कूल टीचर से बात की तो उनका कहना था की बच्चे की राइटिंग खराब है, इसलिए मारा है। मामले में पुलिस ने स्कूल टीचर मोनिका के खिलाफ धारा 294, 323 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस संबंध में जब स्कूल टीचर मोनिका श्रीवास्तव से संपर्क किया गया, तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।