सीहोर: पांच गारंटी घर-घर पहुंचाने में जुटी युवा कांग्रेस की टीम

सीहोर। मप्र में युवा कांग्रेस इन दिनों प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की समृद्धि योजना की पांच गारंटी घर-घर पहुंचाने का कार्य कर रही है। मप्र में कांग्रेस सरकार आने पर निश्चित रूप से इन योजनाओं से आमजन के जीवन में खुशहाली आएगी। छात्र नेता मनीष मेवाड़ा ने बताया कि इस अभियान के तहत युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव राजीव गुजराती सीहोर विधानसभा के ग्राम झागरिया, छापरी, जमोनिया खुर्द, हिरण खेड़ी और खजुरिया पहुंचे, जहां युवा कांग्रेस नेता राजीव गुजराती ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों से कांग्रेस पार्टी की समृद्धि योजना एवं नारी सम्मान योजना सहित कमलनाथ जी के संदेश के साथ आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की पांच गारंटी घर-घर पहंुचाने के लिए संवाद किया। उन्होंने बताया कि मप्र में कांग्रेस सरकार आने पर पांच सौ रुपए में गैस की टंकी, नारी सम्मान योजना के अंतर्गत महिलाओं को हर माह 1500 रूपए, शासकीय कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ, किसान कर्ज माफी, हर परिवार को सौ यूनिट बिजली माफ दो सौ यूनिट बिजली बिल हॉफ का लाभ दिया जाएगा। इस हेतु कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर ऑनलाइन पंजीयन कर रहे हैं। इस अवसर पर युवा कांग्रेस नेता सर्वेश व्यास, ब्रजेश पाटीदार, महेंद्र पाटीदार, मनीष मेवाड़ा, हरीओम सिसोदिया, तनीष त्यागी, विकास विश्वकर्मा, अनिल पटेल आदि कार्यकर्ता ने जन संवाद में हिस्सा लिया।