सीहोर के जाबाज खिलाड़ी इन्दौर में लहरायेेगें परचम

राज्य स्तरीय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता के लिए सीहोर जिले की टीम का हुआ गठन

सीहोर। सीहोर वेट लिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव सत्यनारायण वारिया ने सभी खिलाडिय़ों को शुभकामनाऐं देते हुए बताया कि फिटनेश एम्पायर जिम पर वेट लिफ्टिंग ट्रायल का आयोजन किया गया। जिसमे सीहोर जिले खिलाड़ी पुरूष जुनियर वर्ग मे प्रथम समीर सांमता 61 कि.ग्रा. में प्रथम, सौरभ शर्मा युथ 67 कि.ग्रा. मे प्रथम, राज चद्रवंशी द्वितीय, विकास वारिया जुनियर वर्ग 67 कि.ग्रा. मे प्रथम, विधान शर्मा युथ 73 कि.ग्रा मे प्रथम अभिषेक वर्मा, जुनियर 73 कि.ग्रा. मे प्रथम, मनु सोनी युथ 89 कि.ग्रा मे प्रथम, अभिषेक मेवाड़ा युथ 89 कि.ग्रा. मे द्वितीय, महिला वर्ग मे पारूल साहु युथ 40 कि.ग्रा. मे प्रथम, शीतल राजपुत युथ 55 कि.ग्रा. मे प्रथम, रचना वर्मा सीनियर 59 कि.ग्रा मे प्रथम, गायत्री रजक सीनियर 64 कि.ग्रा मे प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह सभी खिलाड़ी दिनांक 5 से 6 नवम्ंबर को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे भाग लेगें। इन खिलाड़ीयों के चयन पर विधायक सुदेश राय, वेट लिफ्टिंग के संरक्षक अखलेश राय, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, एसोसिएशन के अध्यक्ष भारत सोनी, सचिव सत्यनारायण वारिया, नितिन शर्मा, संदीप कुशवाह, कान्हा कुशवाह, सुमित गिरोठिया, प्रतिक नामदेव, विश्वजीत राजपूत आदि ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये बधाई दी है।

Exit mobile version