सीहोर की बेटी शीतल राजपूत बनी मध्य प्रदेश चैम्पियन
Sumit Sharma
सीहोर। सीहोर जिला वेट लिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव सत्यनारायण वारिया ने बताया कि गत् दिवस इन्दौर में आयोजित हुई प्रदेश स्तरीय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में प्रदेश भर से खिलाडिय़ों ने सहभागिता ली। जिसमें सीहोर के खिलाडिय़ों ने भी अपनी प्रतिभा दिखाई। जिसमें सिनियर वर्ग में कुँवर विश्वजीत सिंह राजपूत ने 102 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक, यूथ वर्ग में पारुल साहू 49 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक, जुनियर वर्ग में सौरभ शर्मा 67 किलोग्राम वर्ग रजत पदक, जुनियर वर्ग में राज चंद्रवंशी को 81 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक, जुनियर वर्ग में करण शर्मा 55 किलोग्राम वर्ग कांस्य पदक,समीर सामंता 67 किग्रा जूनियर वर्ग कांस्य पदक, सिनियर वर्ग में विकास वारिया 67 किग्रा में स्वर्ण पदक, यूथ वर्ग में मनु सोनी 96 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं जुनियर वर्ग में शीतल राजपूत 64 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल कर मध्य प्रदेश वेट लिफ्टिंग चैम्पियन बनी और सीहोर जिले को गौरवान्वित किया है। सीहोर जिला वेट लिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव सत्यनारायण वारिया ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाऐं दी एवं खेल अधिकारी को भी धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि इन खिलाडिय़ों के लिये आपने जो खेल सामग्री व खेल परिसर में जगह उपलब्ध कराई, उसी का परिणाम है कि आज हमारे सीहोर जिले के होनहार खिलाडिय़ों ने प्रदेश स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाते हुए सीहोर का नाम रोशन किया। मैं आशा व्यक्त करता हुं कि इसी तरह आपका सहयोग इन खिलाडिय़ों की प्रतिभा निखारने के लिये मिलता रहेगा। इनकी इस उपलब्धि पर बधाई व शुभकामनाऐं देने वालों में प्रमुख रूप से वरिष्ठ समाजसेवी अखलेश राय, विधायक सुदेश राय, नपाध्यक्ष विकास पिं्रस राठौर, भाजपा नेता सन्नी महाजन, नरेश मेवाड़ा, दामोदर राय, जिला खेल अधिकारी श्रीमती रुबिका दीवान, भारत सोनी, नितिन शर्मा, सुमित गिरोठिया, अनिल राठौर, विवेक राय, प्रतीक नामदेव, खेल विभाग से श्री वर्मा एवं प्रमोद उईके, पवन, धर्मेन्द्र आदि शामिल है।