सीहोर की बेटी शीतल राजपूत बनी स्ट्रांग वुमन ऑफ एमपी, नेशनल के लिए चयन

सीहोर। लगातार आधा दर्जन बार स्ट्रांग वुमन और एक दर्जन से अधिक बार नेशनल में शानदार प्रदर्शन करने वाली जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम ढाबलाकेलवाड़ी की रहने वाली किसान के बेटी शीतल राजपूति पुत्री महेन्द्र सिंह दरबार ने एक बार फिर से इंदौर में आयोजित प्रदेश वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में महिला वर्ग में 55 किलोग्राम वर्ग में 130 किलोग्राम उठाकर स्ट्रांग वुमन आफ एमपी का खिताब अपने नाम किया है, वहीं उनका चयन तमिलनाडू में होने वाली नेशनल वेटलिफ्टिंग के लिए चयन हुआ है। मात्र पांच साल की आयु से ही अपने कोच और मध्यप्रदेश वेट लिफ्टिंग एसोसिएशन के संयुक्त सचिव मोहन पाराशर के द्वारा प्रशिक्षण लेने वाली शीतल राजपूत क्षेत्र में पहचान की मोहताज नहीं है।
वह रोज 7-8 घंटे मेहनत कर रही थी। खुराक पर भी विशेष ध्यान दे रही थी। उसने बताया कि वह सिर्फ शाकाहार भोजन ही करती है। शीतल ने बताया कि वह दो बार पावर लिफ्टिंग और 5 बार वेट लिफ्टिंग में स्ट्रांग वुमन आफ एमपी रह चुकी है। इसके अलावा हर साल नेशनल में गोल्ड हासिल कर लगातार 15 बार नेशनल में शानदार प्रदर्शन कर चुकी है, अब उसका सपना कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स में जाकर स्वर्ण पदक लाने का है। वह अपनी कामयाबी का श्रेय अपने कोच श्री पाराशर को देती है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसोसिएशन के संयुक्त सचिव और कोच मोहन पाराशर ने बताया कि प्रदेश वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के मार्गदर्शन में इंदौर कारपोरेशन एरिया वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन एवं श्री राम स्पोर्ट्स ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान राज्य स्तरीय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें हमारे सीहोर से आधा दर्जन खिलाड़ियों ने अपने कौशल का शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने बताया कि शीतल राजपूत के अलावा गोल्ड हासिल करने वालों में सीहोर के मनु भारत सोनी जिन्होंने 89 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड, 59 किलोग्राम वर्ग में रचना वर्मा के अलावा 89 किलोग्राम वर्ग में अभिषेक मेवाड़ा, 64 किलोग्राम में परुल साहू, 64 किलोग्राम वर्ग में ब्रांउस हासिल करने वाली गायत्री रजक शामिल है। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में पूरे प्रदेश से बड़ी संख्या में वेट लिफ्टिर शामिल थे। इतने खिलाड़ियों के भाग लेने से यह प्रतियोगिता अब तक की सबसे बड़ी वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता साबित हुई। उन्होंने बताया कि शीतल राजपूत सहित अन्य वेट लिफ्टिर और खेलो इंडिया में क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले विश्वजीत सिंह के नेतृत्व में शामिल हुए थे। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में आधा दर्जन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और पदक हासिल किए है।

Exit mobile version