सीहोर के स्वतंत्रता संग्राम सैनानी वरिष्ठ अधिवक्ता सुदर्शन कुमार महाजन का आज होगा राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

सीहोर। स्वतंत्रता संग्राम सैनानी, वरिष्ठ अधिवक्ता, जनसंघी, मीसा बंदी, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी व श्रीरामनाथ कोविद के हाथों से सम्मानित और गौरव सन्नी महाजन के पिताजी सुदर्शन कुमार महाजन का भोपाल के निजी अस्पताल में शुक्रवार सुबह सात बजे हद्रयगति रूकने से निधन हो गया। उनकी अंतिम शोभायात्रा निज निवास लगान कंपाउंड अटल बिहारी वाजपेई चौराहा के पास से शनिवार सुबह 10 बजे प्रारंभ की जाएगी। राजकीय सम्मान के साथ छावनी विश्राम घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनकी मौत की खबर से शहर में शौक की लहर फैल गई।