सीहोर के मोहन पाराशर राष्ट्रीय स्पर्धा में करेंगे मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व

सीहोर। अब तक एक दर्जन से अधिक नेशनल और इंटरनेशनल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल करने वाले 63 वर्षीय वेट लिफ्टर मोहन पाराशर का चयन तेलंगाना के हैदराबाद में 27 से होने वाली दो दिवसीय नेशनल मास्टर्स तेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप के लिए चयन किया गया है। यह गौरव का पल है कि मध्यप्रदेश के एक मात्र खिलाड़ी के रूप में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सीनियर खिलाड़ी और वेट लिफ्टिंग कोच श्री पाराशर ने बताया कि पिछले दिनों न्यूजीलैंड के आकलैंड में 60 से 64 आयु वर्ग के 89 किलोग्राम वर्ग में 140 किलोग्राम वजन उठाकर उन्होंने देश के लिए गोल्ड हासिल किया था, अब 27 मई से तेलंगाना में होने वाली नेशनल प्रतियोगिता के लिए तैयारियां कर रहे है, इस प्रतियोगिता में मैडल हासिल करने के बाद उनका चयन 2 नवंबर से ग्रीस में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए चयन होगा। इन दिनों वह लगातार इन स्पर्धा के लिए अपने बिलकिसगंज स्थित जिम में अभ्यास कर रहे है। खिलाड़ी जब रिटायरमेंट के बारे में सोचते या रिटायरमेंट की घोषणा करते हैं, उस दौरान मोहन ने अपने कार्यों, सक्रियता और समर्पणभाव से कभी समझौता नहीं किया। उनकी लगन और परिश्रम का परिणाम है कि उन्होंने 63 की उम्र में विश्व विजेता का खिताब अपने नाम किया है। श्री पाराशर के नेशनल मास्टर्स वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता के लिए चयन होने पर खेल संगठनों और जनप्रतिनिधियों ने बधाई दी है। श्री पाराशन आगामी 26 मई को हैदराबाद के लिए रवाना होंगे।