
सीहोर। ओल्ड कैंपियन मैदान भोपाल में ध्रुव नारायण ट्रॉफी में सीहोर के बीएसआई की पीपीसीए अकादमी के हरफनमौला खिलाड़ी निर्भय के शानदार दोहरे प्रदर्शन सात विकेट और 103 रन की शानदार पारी की बदौलत एक तरफा दो दिवसीय मैच में पीपीसीए अकादमी ने भोपाल की फैथ क्लब को 366 रन के विशाल अंतर से हराया।
इस संबंध में डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि भोपाल में जारी धु्रव नारायण ट्राफी में पीपीसीए अकादमी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 90-90 ओवर के इस मैच में बड़ी जीत हासिल की है। अंडर-15 के इस मुकाबले में सीहोर पीपीसीए अकादमी ने पहली पारी में 30 ओवर में दस विकेट खोकर 283 रन बनाए थे। जिसमें आदिल खान ने 81 रन, यशार्थ ने 97 रन और निर्भय ने 15 रन बनाए। वहीं जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी फैथ क्लब दस विकेट के नुकसान पर मात्र 101 रन पर ढेर हो गई। इसमें पीपीसीए के निर्भय ने सात विकेट, नवनीत सोनी ने दो विकेट और फरहान ने एक विकेट हासिल किया था। वहीं सीहोर ने दूसरी पारी में एक विकेट खोकर 184 रन बनाए। इसमें हरफनमौला खिलाड़ी निर्भय ने 88 रन और यशार्थ ने 79 रन की पारी खेली। इस प्रकार इस दो दिवसीय मैच में पीपीसीए ने 366 रन से विजय हासिल की है। टीम के कोच चेतन मेवाड़ा, अतुल त्रिवेदी, आदि ने के साथ टीम की इस जीत पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विधायक सुदेश राय, सचिव अतुल तिवारी, वीरु वर्मा, सुरेन्द्र रल्हन, मनोज दीक्षित मामा, मदन कुशवाहा, इरफान हुसैन, नवनीत तोमर, आदर्श राय, अक्षय दुबाने, आशीष शर्मा, नागेंद्र व्यास, कमलेश पारोचे, सचिन कीर, हेमंत केसरिया, संजय पटेल, महेन्द्र शर्मा बंटी विलय गौरव खरे, अमित कटारिया, रुपेश पारोचे, राकेश भेरवे, निखिल ठाकुर, राकेश धनगर, अतुल कुशवाहा, संतोष पांडे, महेन्द्र शर्मा, सुरेश नाविक, अमित शर्मा, प्रकेंश राय, सुनील जलोदिया आदि ने बधाई दी है।