भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीशिव महापुराण का शुभारंभ

रेहटी स्थित बागवान गार्डन में 6 से 14 अगस्त तक प्रतिदिन दोपहर 1 से 4.30 तक होगी कथा

रेहटी। श्रावण एवं अधिकमास के पावन अवसर पर रेहटी नगर में श्रीशिव महापुराण का आयोजन किया गया है। इसकी शुरूआत 6 अगस्त से भ्व्य  कलश यात्रा के साथ हुई। इस दौरान नगर के प्रमुख मार्गों से ढोल-बाजों के साथ कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान महिलाएं सर पर कलश रखकर चल रहीं थी। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में पुरूष, युवा भी शामिल रहे। अब 14 अगस्त तक नगर के बागवान गार्डन में प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से साढ़े चार बजे तक कथा का आयोजन होगा। श्रीशिव महापुराण कथा का वाचन व्यास पीठ से श्रीविद्या साधना पीठाधीश्वर के संत श्री चंद्रशेखरानंदजी महाराज द्वारा कराया जाएगा। कथा का समापन 14 अगस्त को हवन, पूणाहुति एवं प्रसादी वितरण के साथ किया जाएगा। कथा समस्त नगरवासी एवं क्षेत्रवासियों के सहयोग से कराई जा रही है, जिसमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारने की अपील की गई है।

Exit mobile version