अब स्कूलों में लगेगी स्मार्ट क्लास, पॉवरमेक लिमिटेड ने चार स्कूलों को भेंट किए एलईडी टीवी
Sumit Sharma
रेहटी। अब गांवों के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे भी स्मार्ट क्लास में पढ़ाई कर सकेंगे। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि रेहटी तहसील के चार स्कूलों को पॉवरमेक लिमिटेड द्वारा एलईडी टीवी भेंट किए गए हैं। इसके जरिए अब बच्चों को स्मार्ट तरीके से पढ़ाई कराई जाएगी। पॉवरमेक लिमिटेड ने रेहटी तहसील के जहाजपुरा, जहाजपुरा टप्पर, चारूवा, सतुमड़ी के स्कूलों में 40 एवं 50 इंच के टीवी भेंट किए हैं। पॉवरमेक लिमिटेड द्वारा अपनी सामाजिक सरोकार की जिम्मेदारियों का निर्वहन समय-समय पर किया जाता रहा है। इसको लेकर पॉवरमेक द्वारा जहां नर्मदा नदी, सलकनपुर मंदिर सहित अन्य स्थानों पर सफाई अभियान चलाया जाता है तो, वहीं रक्तदान शिविरों का आयोजन भी किया जाता है। सलकनपुर में नवरात्रि एवं मेले के दौरान नि:शुल्क पेयजल सुविधा उपलब्ध कराई जाती है तो वहीं अन्य सामाजिक संस्थाओं, मददगारों को भी सहायता दी जाती है। इसी कड़ी में पॉवरमेक लिमिटेड द्वारा अपनी सामाजिक सरोकार की जिम्मेदारी के तहत चार स्कूलों में स्मार्ट क्लास लगाने के लिए टीवी भेंट किए गए हैं। इससे बच्चे बेहतर तरीके से पढ़ाई कर सकेंगे। इस अवसर पर पॉवरमेक लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारियों में मल्लिकार्जुन राव, विनोद कुमार, किशोरजी, अनिल सोलंकी, गजेंद्र यादव, आदित्यजी, मुकेश तिवारी, मनीष, आशुतोष शर्मा, पंकज दायमा, संजेश तिवारी, लखन नागर, सत्यम कीर, पवन सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।