श्री सत्य सांई यूनिवर्सिटी ने अब्दुल्लापुरा नाला के कैचमेेंट एरिया में कर लिया निर्माण कार्य

अब बारिश के दिनों में नहीं निकल पा रहा नाले से पानी, इसलिए किसानों की फसलें हो रही खराब

सीहोर। श्री सत्य सांई यूनिवर्सिटी प्रबंधन द्वारा बच्चोें केे भविष्य केे साथ तोे खिलवाड़ किया ही जा रहा है, लेकिन यूनिवर्सिटी प्रबंधन की मनमानी से आसपास केे कई गांवों के किसानों की फसलें भी खराब हो रही है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योेंकि श्री सत्य सांईं यूनिवर्सिटी ने अब्दुल्लापुरा नाला के कैचमेंट एरिया मेें भी निर्माण कार्य करवा डाला। इसके कारण अब्दुल्लापुरा नाले की दिशा भी बदल गई। नाले पर निर्माण कार्य होने से बारिश के दिनोें मेें आने वाला दर्जनोें गांवोें का पानी नहीं निकल पाता और इसके चलतेे यहां केे किसानोें की फसलें खराब हो रही है।
श्री सत्य सांई यूनिवर्सिटी अपनी कार्यप्रणाली कोे लेकर हमेेशा चर्चाओं में रहती है। पिछले दिनों जहां यूनिवर्सिटी में बीएससी नर्सिंग के छात्र-छात्राओें नेे हंगामा करके यूनिवर्सिटी प्रबंधन पर आरोप लगाया था कि इन्होंने फर्जी आईएनसी की मान्यता दिखाकर उनका एडमिशन कर लिया और अब उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। मामला प्रकाश में आनेे केे बाद यूनिवर्सिटी प्रबंधन द्वारा एक पत्र जारी करके सफाई दी गई थी, लेकिन इस पत्र मेें भी प्रबंधन ने यह स्वीकारा था कि उनके पास आईएनसी की मान्यता नहीं है। अब यूनिवर्सिटी प्रबंधन की यह करतूत भी सामने आई हैै कि उन्होंने अब्दुल्लापुरा नाले पर अतिक्रमण करके यहां पर निर्माण कार्य भी करवा डाला है।
इन गांवों के किसान हैं परेशान-
अब्दुल्लापुरा नाले सेे पीलिया, शेरपुरा, तकीपुरा, लसुड़िया, पचामा सहित दर्जनभर गांवों का पानी निकलता है। इन गांवों में बारिश के पानी की निकासी के लिए एकमात्र अब्दुल्लापुरा नाला ही है, लेकिन पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश मेें नाले पर निर्माण कार्य करवाने के चलते बारिश का पानी नालेे से कम निकला औैर किसानोें के खेतोें मेें भरा गया। दरअसल श्री सत्य सांई यूनिवर्सिटी प्रबंधन द्वारा अब्दुल्लापुरा नाला के कैचमेेंट एरिया मेें भी निर्माण कार्य करवाया गया है। इसके कारण नाले की दिशा भी बदल गई है। अब निर्माण कार्य करवाने के चलते यहां से पानी तेज गति से नहीं निकल पाता है, इसके कारण यह पानी किसानों के खेतोें में भरा रहता है और इससे किसानों की फसलें खराब हो रही है।
… तोे किसान करेंगे प्रदर्शन-
श्री सत्य सांई यूनिवर्सिटी प्रबंधन की मनमानी से आसपास के किसान परेशान हैं। किसानों ने कई बार इस संबंध मेें जिम्मेेदारोें को सूचित भी किया है, लेकिन अब आसपास के किसान प्रदर्शन करने की तैैयारी में है। यदि यूनिवर्सिटी प्रबंधन अपनी मनमानी पर उतारू रहा तोे किसान उग्र प्रदर्शन भी करेेंगे।
इनका कहना है-
श्री सत्य सांई यूनिवर्सिटी द्वारा यदि अब्दुल्लापुरा नाला पर अतिक्रमण करकेे निर्माण कार्य कराया गया है तो इसकी जांच कराएंगे और कार्रवाई भी करेंगे।
– अमन मिश्रा, एसडीएम, सीहोर

श्री सत्य सांई यूनिवर्सिटी के जिम्मेेदारों ने पहले तोे किसानों को डरा-धमकाकर उनकी जमीनें सस्ती दरों पर ले ली और अब अब्दुल्लापुरा नाला पर अतिक्रमण भी कर लिया। अतिक्रमण करके यहां पर इन्होंने निर्माण कार्य भी करवा लिया है, इसके कारण पीलिया सहित एक दर्जन गांवोें का पानी किसानों के खेतोें में रूकता है। इसके कारण किसानों की फसलें भी खराब हो रही है। यूनिवर्सिटी का यह अतिक्रमण हटना चाहिए।
– तुुलसीराम पटेल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं निवासी पीलिया गांव

Exit mobile version