सीहोर में अब नहीं मिलेंगे घूमते हुए आवारा पशु

नगर पालिका ने आवारा पशुओें को लेकर शुरू किया अभियान

सीहोर। शहर को आवारा पशुओं से मुक्त करने के लिए नगर पालिका का अभियान आरंभ हो गया है। इसके तहत एक दर्जन से अधिक मवेशियों को पकड़कर जिला मुख्यालय के समीपस्थ चांदबढ़ गौशाला में रखा गया है। नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने बताया कि शहर को खूबसूरत व सुंदर बनाने सहित आवारा पशुओं से आए दिन हो रही दुर्घटनाओं को रोकने नगर पालिका ने योजना बनाकर आधा दर्जन गौशालाओं को चिन्हत कर आवारा पशुओं को रखने की योजना बनाई है। इससे आवारा पशुओं से शहर मुक्त होगा। शहर में जगह-जगह आवारा मवेशियों के खड़े होने एवं आवारा मवेशियों की सड़कों पर लड़ाई होने से लोगों को निकलने में परेशानी के साथ हमेशा जान का भी खतरा बना रहता है। शहर में इन दिनों आवारा मवेशियों का जमावड़ा हर जगह लगा रहता है। आवारा मवेशियों के कारण राहगीरों व छोटे वाहन चालकों को निकलने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में अतिक्रमण शाखा के प्रकाश परमार ने बताया कि नगर पालिका द्वारा आवारा मवेशियों को पकड़ने का अभियान पालिका की टीम के द्वारा किया जा रहा है। टीम करीब 16 आवारा मवेशियों को पकड़कर चांदबढ़ गौशाला में रखा है। इस अभियान के दौरान इन आवारा मवेशियों को पकड़ने के बाद गौशालाओं में रखा जाएगा। इसके लिए चांदबढ़ गौशाला के अलावा झागरिया, टिटोरा, आमझिर मोगराराम और खारपा आदि शामिल है। उन्होंने बताया कि सड़क पर मवेशियों का जमावड़ा बढ़ गया है।