35 वर्षों की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए सुभाष मालवीय, भावुक होकर दी विदाई
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित सीहोर शाखा रेहटी में हुआ विदाई समारोह
Sumit Sharma
रेहटी। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित सीहोर शाखा रेहटी में विगत 35 वर्षों से लगातार सेवा दे रहे कर्मचारी सुभाष मालवीय 31 अगस्त को अपनी नौकरी से सेवानिवृत्त हो गए। इस दौरान रेहटी स्थित बैंक शाखा में उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान सुभाष मालवीय को समस्त स्टॉफ सहित वहां मौजूद जनप्रतिनिधियों व अन्य लोगों ने बेहद भावुक होकर विदाई दी। इस मौके पर उन्हें प्रशिस्त पत्र, शॉल-श्रीफल देकर सम्मानित भी किया गया। सुभाष मालवीय बेहद अनुभवी कर्मचारी रहे हैं और बैंक में आने वाले ग्राहक उनकी सेवाओं से हमेशा खुश रहे। सेवानिवृत्ति पर हुए विदाई समारोह में सुभाष मालवीय ने कहा कि सभी के सहयोग एवं स्रेह, प्यार से इतने वर्षों तक बैंक में सेवा देता रहा, लेकिन कभी ऐसा महसूस नहीं किया कि मैं यहां पर नौकरी करने आता हूं। हमेशा बैंक में एक परिवार की तरह माहौल रहा। विदाई समारोह के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में रामनारायण साहू, अनार सिंह, गजराज सिंह चौहान, आसाराम यादव, भाजपा सलकनपुर मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणा, लिखीराम यादव, धर्मेंद्र सोलंकी के अलावा जिला सहकारी बैंक मर्यादित शाखा रेहटी के प्रबंधक रघुवीर मालवीय, कृष्ण डाबरिया, जेपी कीर, अनुज शर्मा, गणेश निमोदा, सौरभ वरखने, ज्योति भदौरिया, तेजसिंह ठाकुर, विजय सिंह तेकाम, माधव सिंह कलमोदिया, राजाराम जाट, गजेंद्र कुलकर्णी, बलम सिंह, केवल सिंह उइके, धर्मेंद्र पाराशर, राधेश्याम बारेला सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद रहे।