दिव्यांग कल्याण एवं विकास परिषद के जिलाध्यक्ष बने सुखवेंद्र सिंह दांगी

सीहोर। दिव्यांग कल्याण एवं विकास परिषद राष्ट्रीय कार्यालय ग्वालियर की जिला सीहोर की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें विशेष अतिथि के रूप में भगवान सिंह चंद्रवंशी द्वारा नियुक्ति पत्र देकर सुखवेंद्र सिंह दांगी को सीहोर जिलाध्यक्ष एवं कमलेश राठौर को कोषाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया। इस दौरान परिषद की उपाध्यक्ष राजकमल सागर एवं उमा चौरसिया भी उपस्थिति रहीं। संगठन नवनिर्वाचित समिति के गठन के अवसर पर दिव्यांग भाई-बहनों के लिए आगे की कार्ययोजना बनाई गई एवं रोजगार के लिए लाभान्वित करने हेतु कैसे कार्य किया जाए इस पर चर्चा की गई। इसमें क्षेत्र के दिव्यांगजन उपस्थित हुए। परिषद के जिलाध्यक्ष सुखवेंद्र सिंह दांगी ने बताया कि उनकी प्राथमिकता सभी दिव्यांगजनों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने सहित उनकी समस्याओं का निराकरण करना है। दिव्यांगजनों के लिए हर स्थिति में डटकर खड़ा रहूंगा, ताकि किसी को कोई परेशानियां नहीं आएं। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से भी अपील की है कि दिव्यांगों की ओर ध्यान दिया जाए। दिव्यांगों को छोटी-छोटी समस्याओं के लिए भटकना पड़ता है। आपसे अपील है कि दिव्यांगों की मांगों को प्राथमिकता से लेकर उनको पूरा किया जाए और अधिकारियों को भी इसके लिए आदेश दिए जाएं, जिससे अधिकारी भी समय पर दिव्यांगजनों के कार्यों को प्राथमिकता से करें। दिव्यांग बेरोजगारी से जूझ रहे हैं उन्हें रोजगार उपलब्ध हो। कई दिव्यांगों को साइकिलें नहीं मिली हैं, वे अपने मौलिक अधिकारों से वंचित हैं। पेंशन वृद्धि की मांगों को लेकर हम लगातार आवेदन भी कर रहे हैं, लेकिन अभी तक हमारी कोई भी सुनवाई नहीं हो पाई। कृपया इस संबंध में भी दिव्यांगों की मांगों पर अमल करें।
ये पहल रंग लाई –
दिव्यांग कल्याण विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष श्रवण कुमार श्रीवास्तव द्वारा सूचना मिलने पर तत्काल दिव्यांग साथियों की मदद की गई। दिव्यांग साथी पांच लोग आए थे। दरअसल दिव्यांग साथियों द्वारा बार-बार मांग की जा रही थी कि दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए दूसरी मंजिल पर जाना पड़ता है। इसके बाद अब दिव्यांग प्रमाण पत्र ग्राउंड फ्लोर पर ही बनने लगे हैं।