सीएम राइज़ विद्यालय आष्टा में एक मई से समर कैम्प का आयोजन

आष्टा। सीएम राइज शासकीय उत्कृष्ट उमावि आष्टा में 01 मई से 13 मई 2023 तक समर कैम्प का आयोजन प्रातः 08 बजे से 10 बजे के मध्य किया जाएगा। शासन निर्देशानुसार पहली बार सीएम राइज़ विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश का सद्उपयोग के उद्देश्य से समर कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं।
इस संबंध में आज सी.एम. राइज़ विद्यालय आष्टा में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें विस्तार से सी.एम. राइज़ विद्यालयों में समर कैम्प आयोजन के संबंध में चर्चा की गई। विद्यालय में तीन हजार से अधिक विद्यार्थी वर्तमान में अध्ययनरत है। जिसमें से लगभग एक हजार विद्यार्थी अंगेजी माध्यम के है। गत वर्ष विद्यालय के 114 विद्यार्थियों ने कक्षा 12वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर लेपटॉप की पात्रता प्राप्त की थी। समर कैम्प के माध्यम से विद्यार्थियों में अकादमिक गतिविधियों के अतिरिक्त अन्य कलाओं में भी निपुणता प्राप्त हो सकें इसके लिए शिक्षकों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
विद्यालय में स्पोकन इंग्लिश एवं पर्सनालिटी डवलपमेंट दिनेश गहरवाल, गायन वादन, चित्रकला श्रीराम श्रीवादी एवं कु. स्वाति राठौर और खेलकूद एवं योग कु. सुनंदा वर्मा के मार्गदर्शन में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेगी। सी.एम. राइज़ विद्यालय के प्राचार्य मो. सितवत खान ने विद्यालय के विद्यार्थियों को अधिक से अधिक उक्त गतिविधियों में सहभागिता करने की अपील की है। बैठक में सीएम राइज़ विद्यालय आष्टा के विष्णुप्रसाद पंवार, असमा खानम, अंत्येश धारवां, सतीष वर्मा, पदमा परमार, अंजू क्षत्रि, असलम शेर खान, मो. इमरान, जितेन्द्र धनवाल, विनय तिवारी, वंदना सोलंकी, मोनिका जैन, अंजली वैद्य, लीला भिलाला, अभिलाषा श्रीवादी, ज्योति मंडलाई, ज्योति चौहान, दिनेश कुमार शर्मा, मनोज बड़ोदिया, रामेश्वर दामड़िया, राजेश मालवीय, निहायत मंसूरी, आशीष विश्वकर्मा, हुकुम सिंह, वीरेन्द्र सिंह, राम सिंह, तेजपाल, धीरज शर्मा, डी.एस. मांडवा, मुकुंद सिंह बऱोड़िया, कमलेश वर्मा, एस.के. सिंगारिया, राहुल मालवीय, राजेश राठौर उपस्थित थे।

Exit mobile version