रेहटी। सीहोर जिले में रविवार का दिन हादसों का दिन रहा। जिले की रेहटी तहसील में दो अलग-अलग हादसों में एक की मौत हो गई तोे वहीं तीन अन्य घायल हो गए। दरअसल रेहटी तहसील के नहलाई नर्मदा तट से एक लाश बरामद की गई। रेहटी थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि नहलाई नर्मदा नदी में एक व्यक्ति की लाश देखी गई है। सूचना पर रेहटी थाने में पदस्थ एसआई विजय सिंह बैंस पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहां पर नर्मदा नदी से लाश बरामद करके उसकी शिनाख्त की गई। नर्मदा नदी से जो लाश मिली है वह उदयपुरा जिला रायसेन के निवासी चित्रकांत धाकड़ पिता लालचंद धाकड़ उम्र करीब 35 वर्ष की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति उदयपुरा से नर्मदा नदी में बह गया था। पोस्टमार्टम के बाद लाश परिजनों को सौंप दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
सलकनपुर में पलटी कार, तीन घायल-